
दवाइयों को सिरहाने पर रखने से क्या होता है (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Tips Medicines: मौजूदा समय में दवाइयां हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुकी हैं। हर छोटी मोटी बीमारियों के लिए हम दवाइयों का सहारा लेते हैं। बहुत से लोग दवाई खाकर उसे अपने बेड के सिरहाने रख देते हैं और सो जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सिरहाने पर दवाइयों को रखना सही है या गलत। वास्तु-शास्त्र के अनुसार, कभी भी दवाइयों को सिरहाने रखने की गलती नहीं करनी चाहिए। जानिए क्या है इसके पीछे का कारण साथ ही कि दवाइयों को रखने की सही जगह क्या है
ज्योतिष शास्त्र मानता है कि, जिस जगह आप सोते हैं, वह जगह साफ होना चाहिए और किसी तरह की नकारात्मक चीज़ें उस जगह पर न रखी हों, इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर बेडरूम में दवाइयों को रखना ही हो तो इसे बेड के सिरहाने भूलकर भी न रखें। बल्कि कमरे की दक्षिण-पूर्व दिशा की आलमारी में इसे रखें।
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सोने वाली जगह व्यक्ति के स्वास्थ्य, मानसिक शांति और चंद्रमा से संबंधित है और जब दवाइयों को सिरहाने पर रखा जाता है तो मन अस्थितर रहता है और चंद्रमा खराब होता है। जिसके चलते बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है और इसके लिए पैसे भी बहुत अधिक खर्च होते हैं।
कहते है सिरहाने दवाइयों को रखने से चंद्रमा कमजोर होने लगता है और मन अशांत रहता है। इसके अलावा, नींद से जुड़ी समस्या भी आती है और बुरे सपने आने की शिकायत होती है।
ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार, अनुसार में दवाइयों का राहु से संबंध है और जब इसे सिरहाने रखते हैं तो व्यक्ति समस्याओं, भ्रम और उलझनों से घिरने लगता है राहु के नकारात्मक प्रभाव से नींद खराब हो जाती है और बेचैनी बनी रहती है और बीमारी खत्म करने का रास्ता नहीं मिलता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा में दवाइयां न रखें, इससे बीमारी बढ़ सकत है और पैसों की बर्बादी भी हो सकती है।
दवाई को रखने के लिए सही दिशा पश्चिम भी नहीं है और इससे बीमार व्यक्ति की परेशानियां और अधिक बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें-घर की झाड़ू कब बना सकती है आपको कंगाल, जानिए सुख-समृद्धि के लिए क्या करें या नहीं
वास्तु शास्त्र की मानें तो, दवाइयां रखने की एक सही दिशा उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण है। इससे स्वास्थ्य जल्द बेहतर होगा और धन खर्च में कमी आएगी।






