शारदीय नवरात्र में करें मां लक्ष्मी से जुड़े ये खास उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Shardiya Navratri 2025: मां भगवती की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस त्योहार को लेकर भक्तों में ख़ास उत्साह एवं उमंग देखा जाता है। भक्तगण नौ दिनों तक सच्चे से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नाम के व्रत भी रखते हैं। वहीं, यदि आप शारदीय नवरात्र में मां लक्ष्मी से जुड़े भी कुछ खास उपाय करते हैं, तो उससे धन की देवी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्र में मां लक्ष्मी से जुड़े कौन- सा उपाय करना शुभ होता है।
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, शारदीय नवरात्र में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय होता है। इसलिए, शारदीय नवरात्र में अगर आप मां को कमल का एक भी फूल अर्पित करते हैं, तो माना जाता है कि मां प्रसन्न होकर घर में धन-दौलत बढ़ाती हैं। कमल का फूल न सिर्फ समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि यह घर के वातावरण को भी सकारात्मक बनाता है।
शारदीय नवरात्र में मां लक्ष्मी के चरणों में चांदी का सिक्का रखें। नवरात्र खत्म होने पर उस सिक्के को तिजोरी या पर्स में रख लें। इस एक उपाय से धन से जुड़ी, कर्ज से जुड़ी और आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।
नवरात्र की रात उत्तर-पूर्व दिशा में 11 दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। दीपक घी या तिल के तेल से जलाएं और ध्यान रखें कि वे रातभर जलते रहें। यह उपाय घर से दरिद्रता को दूर करता है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
नवरात्र में श्रीयंत्र की स्थापना करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है। श्रीयंत्र को लाल कपड़े पर रखकर उसके सामने हर दिन कुमकुम, अक्षत और फूल चढ़ाएं। माना जाता है कि श्रीयंत्र की पूजा से जीवन से दरिद्रता समाप्त होती है और धन की आवक बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-नवरात्रि में विधिवत ‘दुर्गा सप्तशती पाठ’ करने की है अपार महिमा, जानिए क्या हैं इसके नियम
नवरात्र की हर रात लक्ष्मी स्तोत्र, श्री सूक्त या ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जप करना बेहद शुभ माना जाता है। यह उपाय न केवल धन लाभ दिलाता है बल्कि मन को शांति भी देता है।