किसी को मुफ्त में न लें ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Tips: किसी भी व्यक्ति के जीवन में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व होता है और मान्यता है कि वास्तु शास्त्र में घर की कई चीजों के लिए उचित दिशा-निर्देश और नियम बताए गए हैं। वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में सकारात्मकता आती है और शांति और समृद्धि भी आती है।
ऐसे में ज्योतिष और वास्तु में ग्रह-नक्षत्रों, दिशाओं के अलावा जीवन से जुड़ी अहम आदतों के बारे में भी बताया गया है। इंसान की आदतें उसे कई मुसीबतों से बचा भी लेती हैं और कई बार मुसीबतों की वजह भी बन जाती है।
फ्री, यानी उधार में दूसरों से सामान लेने की आदत भी बड़ी मुश्किल का सबब बन सकती है। ज्योतिष में बताया गया है कि कौन-सी चीजें दूसरों से मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए, वरना व्यक्ति कर्ज, परेशानी, बीमारियों से घिर जाता है। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में –
किसी को मुफ्त में न लें ये चीजें :
न दें सुई
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी किसी से सुई भी मुफ्त में नहीं लें। फ्री, यानी मुफ्त में सुई लेने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। रिश्ते खराब होते हैं और मानसिक तनाव भी बढ़ता है।
न दें नमक
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, कई बार हम नमक खत्म होने पर किसी और से मांग लेते हैं, या फिर किसी और की सहायता करने के लिए दे भी देते हैं। लेकिन, नमक का संबंध शनि से माना गया है।
ऐसे में यह माना जाता है कि अगर किसी को मुफ्त में नमक दिया जाए, तो इससे व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है। साथ ही, रोग आदि भी बढ़ सकते हैं।
न दें रुमाल
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, कभी किसी आदमी को रुमाल भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ना ही किसी को गिफ्ट में रुमाल देना चाहिए ना ही किसी का रुमाल इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से बीमारियां बढ़ती हैं और मनमुटाव बढ़ता है।
न दें जूते-चप्पल
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, कभी किसी को मुफ्त में जूते-चप्पल भी नहीं देना चाहिए। आपको बता दें, किसी को तोहफे में देना या किसी और के जूते-चप्पल पहनना कई मुसीबतों को अपने हाथों न्योता देना है। क्योंकि, जूते-चप्पल का संबंध शनि से है और ये गलती शनि देव को नाराज कर देती है। इससे हर काम में बाधाएं आनी लगती है। इसलिए ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
न दें लोहे का सामान
वास्तु शास्त्र में लोहे का संबंध भी शनि देव से माना जाता है। ऐसे में आपको न तो किसी को लोहे का सामान देना चाहिए और न ही किसी से लोहे का सामान फ्री में लेना चाहिए। वरना, इससे जीवन में तनाव और बाधाएं बढ़ने लगती हैं। इसी के साथ शनि देव से संबंधित माना गया तेल भी किसी को मुफ्त नहीं देना चाहिए। हालांकि, आप इन चीजों का दान कर सकते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
न दें तेल
वास्तु शास्त्र में तेल का संबंध भी शनि देव से माना जाता है। ऐसे में आपको न तो किसी को तेल देना चाहिए और न ही किसी से तेल फ्री में लेना चाहिए। वरना इससे जीवन में तनाव और बाधाएं बढ़ने लगती हैं। इसी के साथ शनि देव से संबंधित माना गया तेल भी किसी को मुफ्त नहीं देना चाहिए। हालांकि, आप इन चीजों का दान कर सकते हैं।