पहले बड़े मंगल पर करें ये महाउपाय(सौ.सोशल मीडिया)
Bada Mangal 2025: धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ महीना हिंदू श्रद्धालुओं के लिए बड़ा महत्व रखता है। आपको बता दें, पंचांग के अनुसार इस साल बड़े मंगल की शुरुआत 13 मई यानी कल से हो रही है। ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता हैं।
हिन्दू धर्म गुरु के अनुसार, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और भक्त हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उपवास, विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान भीं करते हैं। ज्योतिषयों के अनुसार, पहले बड़े मंगल पर कुछ अचूक उपाय करके आप अपने जीवन की तमाम तकलीफों से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, पहले बड़े मंगल पर किए जाने वाले ज्योतिष उपाय के बारे में।
पहले बड़े मंगल पर करें ये महाउपाय
चमेली तेल का दीपक
ज्योतिषयों के अनुसार, पहले बड़े मंगल के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के परमभक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए चमेली तेल का दीपक जलाना शुभ होता है। कहते हैं, इस दिन पूजा घर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का कम से कम 1 दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से हनुमान जी खुश होते हैं। साथ ही भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं।
तुलसी के पास दीपक
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है, ऐसे में पहले बड़े मंगल के दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना न भूलें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही साथ घर में धन और समृद्धि भी बनी रहती है।
रसोईघर में दीपक
पहले बड़े मंगल के दिन रसोई घर में भी दीपक जलाना शुभ होता हैं। रसोई घर मां अन्नपूर्णा का वास होता है, ऐसे में पहले बड़े मंगलवार के दिन रसोई में दीपक जलाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है। इसलिए इस दिन रसोई घर में दीपक जलाना न भूलें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
घर के मुख्य द्वार दीपक
पहले बड़े मंगल के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाना शुभ होता है। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती हैं साथ ही ऐसा करने से घर को बुरी नजर भी नहीं लगती है। जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। इसलिए हिन्दू धर्म में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है।