नवरात्रि में करें गुड़हल फूल के ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Navratri Mein Gudhal Phool Ke Upay: शारदीय नवरात्रि हिंदू समुदायों के लिए ख़ास महत्व रखता है। वहीं, नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग दिव्य स्वरूपों की उपासना को समर्पित होता है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करना और उन्हें पुष्प यानी फूल अर्पित करना भी बेहद शुभ माना जाता है। जैसा कि आपने देखा होगा कि भक्तों द्वारा देवी को लाल रंग के गुड़हल के फूल चढ़ाते हुए।
देवी मां को लाल रंग के गुड़हल के फूल बेहद प्रिय हैं। ऐसे में अगर आप नवरात्रि में गुड़हल के फूलों से कुछ खास उपाय कर लें तो इससे मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं और धन-धान्य में भी वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आइए जानते नवरात्रि में गुड़हल फूल के आसान उपायों के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नवरात्रि के दौरान दोपहर में एक आधा खिला हुआ लाल गुड़हल का फूल तोड़कर मां को चढ़ाएं। पूजा के बाद इस फूल को परिवार के सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांट दें।
माना जाता है कि इसे खाने से घर की सारी नकारात्मकता खत्म हो जाती है और सकारात्मक सोच आने लगती है। यह उपाय घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा माना गया है।
ज्योतिष बताते हैं कि, नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा में गुड़हल का फूल ज़रूर शामिल करना चाहिए। कहते हैं कि इन दिनों यह फूल चढ़ाने से घर में पैसों की कमी नहीं होती और आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। यह उपाय देवी लक्ष्मी को भी प्रसन्न करता है और परिवार पर माँ दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है।
अगर आप लंबे समय से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, तो गुड़हल का पौधा आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। नवरात्रि में अपने घर या किसी मंदिर में गुड़हल का पौधा लगाएं और रोज़ उसका एक फूल मां दुर्गा को चढ़ाएं। माना जाता है कि इससे ग्रह दोष दूर होते हैं, कानूनी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं और मन को सुकून मिलता है।
अगर आपके व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है या नौकरी में मनचाही सफलता नहीं मिल रही है, तो नवरात्रि में यह खास उपाय करें। रोज़ माँ दुर्गा को पाँच लाल और पाँच पीले गुड़हल के फूल चढ़ाएँ।
ये भी पढ़ें-नवरात्र में इन उपायों से दूर हो सकती है पैसों की तंगी, बनेंगे सुख-समृद्धि आगमन के योग
साथ ही, मिठाई, बताशे और रसगुल्ले का भोग भी लगाएँ। माना जाता है कि ऐसा करने से माँ दुर्गा बहुत खुश होती हैं और आपको व्यापार तथा नौकरी में लगातार लाभ मिलने लगता है। यह उपाय व्यापारिक सफलता के लिए बहुत ही कारगर माना गया है।