प्रतिकात्मक तस्वीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
10 दिवसीय गणेशोत्सव महापर्व ‘गणेश चतुर्थी’ (Ganesh Chaturthi) इस वर्ष 7 सितंबर 2024, शनिवार से शुरू हो रहा है। 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव 17 सितंबर 2024 को समाप्त होगा। यह त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा की जाती है। धार्मिक मत है कि, भगवान गणेश की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में अपार बढ़ोतरी होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए गणेश चतुर्थी तिथि पर विधिपूर्वक गणपति बप्पा की पूजा करें। साथ ही पूजा करते समय राशि अनुसार कुछ उपाय भी जरूर करें, इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी। आइए जान लेते हैं गणेश चतुर्थी पर राशि अनुसार उपाय के बारे में-
मेष राशि
मेष राशि के जातक गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा में सुपारी का प्रयोग करें। फिर इस सुपारी को कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान पर रख लें। ऐसा करने से बरकत होगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को 4 नारियल एक माला में पिरोकर अर्पित करें। इससे कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म होंगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक गणेश चतुर्थी के दिन ‘गणेश संकट नाशक स्तोत्र’ का पाठ करें। ऐसा करने से विवाह और वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होंगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक गणपति जी को गणेश चतुर्थी के दिन पंचमेवा का भोग लगाएं। इससे ग्रह दोष दूर होंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक के बच्चों की तरक्की या शिक्षा प्राप्ति में अड़चने आ रही हैं तो गणेश चतुर्थी पर बप्पा को सिंदूर अर्पित करें और फिर गणेश चालीसा का पाठ करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर गौ सेवा अवश्य करें और साथ ही गणेश जी के वाहन मूषक को कुछ भोजन अवश्य कराएं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के जीवन में यदि घर में क्लेश हो रहे हैं या फिर परिवार के साथ अनबन चल रही है तो गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक ‘ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं’ मंत्र का रोजाना 108 बार जप करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक यदि धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो गणेश चतुर्थी पर मिट्टी से बने बप्पा की स्थापना करें। उन्हें रोज भोग लगाएं और आरती करें। 10 दिन तक ये कार्य करें। इससे हर विपदा दूर होगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातक नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में पीले रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें।
मकर राशि
इस राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर 11 दूर्वा की गांठ लें और उसे गणपति पर चढ़ाएं। हर दूर्वा को चढ़ाने के दौरान ‘ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र कहें। इससे तरक्की मिलेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर बप्पा का पूजन करने के बाद घी और गुड़ गाय को खिला दें और फिर इच्छानुसार गरीब व जरूरतमंद को दान करें। इससे ग्रहों के अशुभ प्रभाव खत्म होंगे।
मीन राशि
गणेश चतुर्थी पर गणेश मंत्र बेहद चमत्कारी मंत्र माना जाता है। ऐसे में इस दिन मीन राशि के जातक इस मंत्र के साथ पूजा घर में पूजा करें। इससे नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा।
लेखिका- सीमा कुमारी