आज सोम प्रदोष व्रत पर अवश्य करें ये 5 काम (सौ.सोशल मीडिया)
Shiv Aradhana: आज मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। सनातन धर्म में प्रदोष व्रत विशेष महत्व रखता है। इस व्रत में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यह व्रत त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। इस व्रत का सबसे महत्वपूर्ण समय प्रदोष काल माना जाता है, जो सूर्यास्त से कुछ समय पहले से सूर्यास्त से कुछ समय बाद तक रहता है।
ज्योतिष-शास्त्र में सोम प्रदोष व्रत पर धन, करियर, कारोबार और विवाह से जुड़ी हर परेशानी को दूर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताए गए है। ऐसे में आज मार्गशीर्ष माह के सोम प्रदोष व्रत पर ये उपाय जरूर करें-
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आप अपने बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर उनकी पूजा करें। पूजा करने के बाद उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस के कैश बॉक्स में रख लें। कहा जाता है कि,ऐसा करने से रोजी -रोजगार यानी बिजनेस में तरक्की होती है।
कहते है अगर आप समाज में मान-सम्मान व रुतबा कायम करना चाहते हैं या ऐश्वर्य पाना चाहते हैं, तो इस दिन शिवलिंग पर ऊँ नमः शिवाय बोलते हुए एक धतूरा चढ़ाएं। इसके साथ ही बेलपत्र भी चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है और आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।
अगर आप अपनी धन-संपत्ति में वृद्धि करना चाहते हैं, तो पूजा में एक एकाक्षी नारियल लें और उसे अपने मंदिर में रखकर भगवान शिव की पूजा करें। पूजा के बाद एकाक्षी नारियल की भी पूजा करें और फिर उस एकाक्षी नारियल को मंदिर में ही रखा रहने देना चाहिए।
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में प्यार बरकरार रखना चाहते हैं, तो इस दिन दूध में थोड़ा-सा केसर और फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। कहते है ऐसा करने से आपसी प्रेम बढ़ता है। ये उपाय अविवाहित लोग अगर करते हैं, तो इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
ये भी पढ़ें –नीम करोली बाबा ने कहा जीवन में बिल्कुल न करें ये 3 गलतियां, वरना ठहर जाएगी तरक्की
हिंदू मान्यता के अनुसार, यदि कोई कन्या मनचाहा वर पाने के लिए प्रदोष व्रत रख रही है तो आज उसे शिव के साथ माता पार्वती की चुनरी चढ़ाकर उनकी विशेष पूजा करनी चाहिए।