
कोसी पूजन के दौरान ये गलतियां करने से बचें (सौ.सोशल मीडिया)
Chhath Puja 2025: पूरे देशभर में लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है और इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके लिए व्रती छठ घाट पर जाते हैं और सूर्य देव और छठी मईया की पूजा -अर्चना करते है और अपनी मनोकामना पूरी के लिए सूर्य देव और छठी मईया से प्रार्थना करते हैं।
लोगों को छठी मैया में इतनी आस्था है कि उनका मानना है इस व्रत को करने से हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि हर साल छठ करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
लोक परंपरा के अनुसार, छठ पूजा में कोसी का एक विशेष महत्व है। इस पर्व पर कोसी भरने की परंपरा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि, छठ पूजा में श्रद्धा और भक्ति से की गई आराधना से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।
छठ पूजा में कोसी भरना एक महत्वपूर्ण परंपरा है। यह केवल प्रसाद रखने की रस्म नहीं, बल्कि सूर्य देव और छठी मैया को खुश करने का तरीका है। लेकिन कहा जाता है कि, अगर कोसी पूजा के दौरान कुछ सामान्य गलतियां हो जाएं, तो इसका व्रत का फल कम हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कोसी भरते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कोसी पूजन के दौरान सूर्य को अर्घ्य और कोसी पूजा का समय तय होता है। देर-सवेर करना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए सनातन परंपरा के अनुसार कोसी पूजन के दौरान सही समय पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
कोसी पूजन के दौरान पूजा थाली और सामग्री का अधूरी होना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए कोसी की सामग्री शुद्ध और पूरी होनी चाहिए, जैसे ठेकुआ, फल, दीपक, गन्ना आदि।
कोसी पूजन के दौरान साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर सूर्य देव और छठी मईया रुष्ट हो सकती है। पूजा स्थल, प्रसाद और व्रती के वस्त्र सब साफ और पवित्र होना बहुत जरूरी है।
कोसी पूजन के दौरान पूजा के समय विवाद, गुस्सा, फोन-सोशल मीडिया जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए। कहा जाता है कि कोसी पूजन के दौरान इन चीजों को मन में रखने से पूजा का फल नहीं मिलता है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें-तुलसी विवाह पर करें ये काम, विवाह के बनेंगे योग, चट मंगनी पट विवाह के उपाय!
कोसी पूजन के दौरान सात्विक नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान पूरे व्रत में मांसाहार, शराब, लहसुन-प्याज बिल्कुल वर्जित है।






