शाम के समय ना दें ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
हिंदू धर्म में दान को अत्यंत पुण्यकारी माना गया है और इसे भगवान की विशेष कृपा पाने का महत्वपूर्ण माध्यम भी समझा जाता है। पूजा-पाठ के साथ-साथ दान करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है, लेकिन शास्त्रों में दान करने का उचित समय और तरीका भी बताया गया है। खासकर शाम के समय कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना वर्जित माना गया है।
यदि इस दौरान गलत वस्तुओं का दान किया जाए तो इससे घर की सुख-समृद्धि में बाधा आ सकती है, घर से धन की आवक रुक सकती है और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए दान करते समय समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है ताकि उसका पूरा लाभ मिल सके।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर हमेशा लक्ष्मी वास करें तो शाम के समय में भूलकर भी आपको कुछ चीजें किसी को नहीं देनी चाहिए फिर चाहे वो आपका कितना भी अच्छा पड़ोसी ही क्यों न हो। ऐसे में आइए जानते हैं क्या चीजें शाम के समय नहीं दान देनी चाहिए…
आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, वैसे तो अगर आपकी क्षमता है तो किसी की मदद करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि सूर्यास्त के बाद किसी भी प्रकार धन किसी को नहीं देना चाहिए। धन का सीध संबंध मां लक्ष्मी से होता है और सूर्यास्त के बाद धन देने से घर में बरकत रूक जाती है।
ज्योतिषयों का मानना है कि,किसी को भी शाम के समय दूध न दें क्योंकि दूध और दही का संबंध भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से हैं। ऐसे में शाम के समय दूध और दही न दें।
शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये 5 चीजें, वरना नाराज हो जाएंगे महादेव
शाम के समय किसी को नमक और सुई भी नहीं देना ताहिए। इससे घर की तरक्की रूक जाती है और जीवन में कई तरह की परेशानी आती है।
शाम के समय भूलकर भी किसी को प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। क्योंकि प्याज और लहसुन का संबंध केतु ग्रह से होता है और केतु का संबंध ऊपरी ताकत और जादू टोने से माना जाता है। इसलिए भूलकर भी शाम के समय किसी को भी चाहें वह कितना भी प्रिय हो, उनको प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए।
शाम को भूलकर भी किसी को हल्दी भी नहीं देनी चाहिए क्योंकि हल्दी का संबंध देवताओं के गुरु बृहस्पति से है। गुरु ग्रह भाग्य, धन, वैभव, वैवाहिक जीवन आदि के कारक ग्रह हैं और शाम के समय हल्दी देने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है और धन व वैभव में भी कमी आ जाती है। कुंडली में अगर गुरु की स्थिति मजबूत होती है तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।