
अक्षय तृतीया से इन राशियों की चमकेगी किस्मत (सौ.सोशल मीडिया)
Akshaya Tritiya 2025: आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पूरे देशभर में मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ और पावन तिथि मानी जाती है। इसे अबूझ मुहूर्त कहा जाता है—यानि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है और उसमें सफलता की पूरी संभावना रहती है।
इस दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही,इस दिन सोना-चांदी खरीदना भी शुभ और लाभदायक माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया कई विशेष सयोंग मे आ रही है, जिससे पांच राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि वह लकी राशि कौन सी हैं…
किन राशियों की चमकेगी किस्मत जानिए
वृषभ राशि
आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन ऐसे तो बहुत शुभ होता है, लेकिन इस बार शुभ सयोंग की वजह से वृषभ राशि के लिए और भी बहुत शुभ होने वाला है। इस राशि के जातक को देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद मिलेगा।
इस स्थिति में, जातक विभिन्न क्षेत्रों में अपार सफलता प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अटका हुआ धन मिलने के योग बन रहे है।
मीन राशि
अक्षय तृतीया का दिन इस राशि के जातकों के लिए भी शुभ रहने वाला है। मीन राशि के जातकों का जीवन खुशहाल होगा। जॉब में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं। साथ ही प्रॉपर्टी या फिर किसी और चीज में निवेश कर सकते हैं। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे। कारोबार में लाभ देखने को मिल सकता है।
तुला राशि
अक्षय तृतीया के दिन शुभ योग बनने से इस राशि वालों को शुभ योग के प्रभाव से अप्रत्याशित वित्तीय लाभ होंगे। आपके प्रयासों को प्रफेशनल रूप से मान्यता मिलेगी और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे। व्यवसाय मालिकों को बड़ी आय और प्रमुख अवसरों की उम्मीद करनी चाहिए, जिसमें बड़े लेन-देन की संभावना भी शामिल है।
मिथुन राशि
अक्षय तृतीया के दिन शुभ योग बनने से मिथुन राशि के जातकों को बिजनेस में लाभ मिल सकता है। साथ ही, आपको किसी बड़े काम का ऑफर मिल सकता है, जिससे आपका मन अधिक प्रसन्न होगा।
लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर लोगों को सफलता मिल सकती है। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है और परिवार के लोगों का सहयोग मिल सकता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ रहने वाला है। जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, उन्हें धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी संपत्ति और बैंक बैलेंस बढ़ेगा।






