तेज पत्ते से जुड़े 5 अचूक उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Bay Leaves Remedies: तेज पत्ता, भारतीय रसोई में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, यह आपके खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है और आपके जीवन में समृद्धि लाने में भी मदद करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तेज पत्ता आपके रिश्तों में प्रेम और रोमांस को भी बढ़ावा देता है। ऐसे में आज हम आपको तेज पत्ते से जुड़े 5 अचूक उपाय के बारें में बताने जा रहे है,जो आपकी पैसों की कमी से लेकर लव लाइफ की समस्याएं को खत्म कर देगा।
तेज पत्ते से जुड़े 5 अचूक उपाय :
आर्थिक तंगी से निजात
अगर आप धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो तीन तेज पत्ते लें और हरे धागे से एक साथ बांध लें। फिर इन्हें अपने पैसे रखने की जगह में रखें। ये उपाय धन वृद्धि में सहायक माना जाता है।
मनोकामना पूरी होती है
अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो इसके लिए एक तेजपत्ता पर सिंदूर की मदद से अपनी इच्छा लिखें और इसे मंदिर में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस टोटके को करने से इंसान की हर मनोकामना पूरी होती है।
नजरदोष से मुक्ति
नजर दोष से मुक्ति पाने के लिए 7 तेजपत्ते और 1 चम्मच नमक लें। इसे नजर लगने वाले इंसान के ऊपर से 7 बार उतारें। इसके बाद इसे किसी पेड़ के नीचे रखें। ऐसा कहा जाता है कि इस टोटके को करने से नजर दोष खत्म होता है।
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति
अगर आप घर में नकारात्मक ऊर्जा का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में 5 तेजपत्ता और 5 काली मिर्च को जलाएं। इसे पूरे घर में घुमाएं। ऐसा कहा जाता है कि इस टोटके को करने से घर में उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। साथ ही तरक्की के मार्ग खुलेंगे।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
रिश्ते में मजबूती
अगर शादीशुदा जिंदगी में खटपट रहती है या फिर जीवनसाथी के साथ तनाव रहता है तो 2 सूखे तेजपत्ते शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं। इस उपाय को करने से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और लड़ाई झगड़ों से छुटकारा मिलेगा।