प्रतीकात्मक तस्वीर- हत्या
जयपुर : राजस्थान के सीकर से हैवानियत की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दिव्यांग युवक की बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना शहर के कचियागढ़ बगीची की है। यहां शनिवार देर शाम को मामूली झगड़े में एक दिव्यांग युवक को आरोपी ने पहले पीटना शुरू किया फिर घर के अंदर घसीटते हुए लेकर चला गया। और उसे इस कदर पीटा कि युवक की जान ही चली गई।
घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची तो युवक घर के बाहर ही बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस उसे एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंची तो जांच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ने दिव्यांग युवक को पीटने के साथ पहले उसका सिर दीवार में भिड़ाकर फोड़ दिया। उसके माथे से खून निकल रहा था लेकिन उसकी हैवानियत कम नहीं हुई और वह उसको घसीटता हुआ एक घर के अंदर लेकर चला गया। आरीपी युवक को तब तक पीटता रहा जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। बेहोश होने के बाद वह उसे घर के बाहर ही सड़क पर फेंककर भाग गया।
राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें