झालावाड़ में जर्जर स्कूल की बिल्डिंग गिरी
Rajasthan School Accident News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक जर्जर स्कूल भवन गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिससे करीब डेढ़ दर्जन बच्चे मलबे में दब गए। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने दांगीपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर बच्चों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिन्हें मनोहर थाने के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह स्कूल भवन काफी समय से जर्जर हालत में था, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई चल रही थी। लोगों ने कई बार इस ओर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। मलबे में और बच्चों के दबे होने की आशंका है, इसलिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है।
VIDEO | Jhalawar, Rajasthan: Roof of Piplodi Primary School collapses, several children feared trapped. Rescue operations underway.#RajasthanNews #Jhalawar
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/K0STKQwP0A
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2025
यह जगह झालावाड़ मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग सकता है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी 4 जेसीबी मशीनों से बच्चों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उस वक्त क्लास में करीब 25 बच्चे थे, जो हादसे का शिकार हो गए। इनमें से 4 की मौत हो गई है।
हालांकि, कई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ के बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। कलेक्टर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- रूस में भीषण विमान हादसा, चीन बॉर्डर पर बना आग का गोला, जिंदा जले 43 लोग- VIDEO
प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मलबे में बच्चों की तलाश की जा रही है। स्कूल गए और अभी तक नहीं मिले बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की खबर के बाद स्थानीय अस्पताल स्टाफ भी सतर्क हो गया है। राजस्थान में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों में कई सरकारी स्कूलों में हादसे हुए हैं। हालांकि, इनमें किसी की जान नहीं गई।