भारतीय वायुसेना ने किया अभ्यास (सांकेतिक तस्वीर)
जैसलमेर: शनिवार को पाकिस्तान उस वक्त एक बार फिर दहशत में आ गया होगा जब सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना ने शनिवार से राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बड़े पैमाने पर अभ्यास की शुरुआत की है, जो अभी कल यानी रविवार को भी चलेगा।
इस दो दिवसीय अभ्यास के लिए 4 जून को ही भारतीय वायुसेना ने NOTTAM यानी ‘नोटिस टू एयरमैन’ जारी कर दिया था। बता दें कि वायुसेना का यह नियमित अभ्यास है।
नोटिस टू एयरमैन के अनुसार यह हवाई अभ्यास शनिवार दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ है, जो कि अगले दिन यानी रविवार को रात 9:30 बजे समाप्त होगा। इस दौरान हवाई संचालन के सुरक्षित और निर्बाध कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र के ऊपर हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित किया जाएगा।
भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस अभ्यास में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 जैसे उन्नत लड़ाकू विमान शामिल हुए और होंगे। इतना ही नहीं निगरानी प्लेटफॉर्म और अन्य सहायक प्रणालियां भी शामिल होंगी। वायुसेना का यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब पिछले महीने भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाया था।
ICU में भर्ती महिला के साथ दरिंदगी…पहले पति को भेजा बाहर फिर नशे का इंजेक्शन देकर किया ‘गंदा काम’
यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। यही वजह है कि भारतीय वायसुेना का इस अभ्यास ने पाकिस्तान की आम आवाम के साथ मिलिट्री को भी दहशत में ज़रूर डाला होगा। उन्हें यह सोचने पर जरूर मजबूर किया होगा कि भारत कहीं फिर से हमले की तैयारी नहीं कर रहा है!
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों को आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर मार डाला था। जिसका बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई और फिर 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा की गई।