ICU में भर्ती महिला के साथ दरिंदगी (सांकेतिक तस्वीर)
जयपुर: अलवर के एमआईए इलाके में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां आईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज के साथ एक नर्सिंग स्टाफ के सदस्य द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 4 जून की रात करीब 1:30 बजे हुई। 32 वर्षीय पीड़िता को 2 जून को ट्यूब ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 4 जून को प्रक्रिया के बाद उसे आईसीयू में रेफर कर दिया गया था।
एसएचओ अजीत बडसरा ने बताया कि पीड़िता के पति ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी को आईसीयू में ले जाने के बाद, एक सुरक्षा गार्ड ने उसे रात लगभग 11 बजे कमरे से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद एक नर्सिंग स्टाफ अंदर आया। एनेस्थीसिया और दवा के प्रभाव की वजह से अर्ध-चेतन अवस्था में पीड़िता ने अगले दिन यानी 5 जून को अपने पति को बताया कि रात में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था। उसने आरोप लगाया कि नर्सिंग स्टाफ ने पर्दा खींच दिया और नशे का इंजेक्शन देकर उसकी स्थिति का फायदा उठाया, जिससे वो विरोध करने या मदद के लिए पुकारने में असमर्थ हो गई।
6 जून को पीड़िता ने अस्पताल की स्टाफ डॉक्टर दीपिका को घटना की जानकारी दी। आरोपी कर्मचारी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास ने पुष्टि की है कि एक आंतरिक प्रशासनिक जांच समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा, “हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। एक आंतरिक जांच भी चल रही है।” बता दें कि एमआईए पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
जिसकी हत्या के आरोप में काटी तीन साल की सजा, वो निकला जिंदा…खुलासे से मचा हड़कंप
घटना सामने आने के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में राजस्थान का हेल्थ मॉडल की पूरे देश में सराहना हुई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे तबाह कर दिया। अलवर की ICU में महिला से रेप तथा पाली में दलित महिला नेता से मारपीट की घटनाएं शर्मनाक हैं।