जयपुर में शिव मंदिर में तोड़फोड़ (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर व संवेदनशील मामला सामने आया है। जहां पर लोलकोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। यह मंदिर सहकार मार्ग लालकोठी सब्जी मंडी के पास है, जहां पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इस शिव मंदिर में तोड़फोड़ की और मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग सहित मूर्तियां तोड़ करके निशाना बनाया है।
तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद एक और मंदिर में तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों व व्यापारियों में काफी रोष है। मामला सहकार मार्ग स्थित लालकोठी सब्जी मंडी के पास बने शिव मंदिर का है। यहां कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग सहित मूर्तियां तोड़ दीं। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना पर स्थानीय लोगों में खूब आक्रोश
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर खूब आक्रोश है उनका कहना है यह सिर्फ मुर्तियों के तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाने का मामला नही है, बल्कि सामाजिक एकता को बिगड़ने का पूरा प्रयास किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस पर लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था पर सीधा हमला बताया है और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं है, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।
राजस्थान की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।