
जयपुर में 19 मौतों का गुनहगार कौन? मंत्री गजेंद्र सिंह ने झाड़ा पल्ला
Jaipur Road Accident: हरमाड़ा में हुए खौफनाक सड़क हादसे को लेकर जहां राजस्थान सहित पूरे देश में गुस्से का माहौल है, वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बयान से अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को हुए इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल हैं।
हादसे के बाद जब मंत्री से मीडिया ने सवाल पूछा कि इतने बड़े हादसे का आखिर जिम्मेदार कौन है, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाए तो परिवहन विभाग जिम्मेदार नहीं हो सकता।’ उनके इस बयान के बाद लोगों में और आक्रोश फैल गया और सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जयपुर में हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और विपक्षी दलों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और ट्रक मालिकों की मनमानी की वजह से ही इतनी बड़ी त्रासदी हुई। मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान को लोगों ने असंवेदनशील बताया है। कई लोगों का कहना है कि जब परिवहन विभाग वाहन पंजीकरण, फिटनेस और चालकों के लाइसेंस की जिम्मेदारी संभालता है, तो वो खुद को हादसों से कैसे अलग रख सकता है।
वहीं, सरकार की तरफ से बयान जारी कर ये स्पष्ट किया गया कि हरमाड़ा हादसे की जांच परिवहन विभाग तथा पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। सरकार का कहना है कि हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति या संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, डंपर चालक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वो अभी पुलिस की हिरासत में है। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त चालक की गति बहुत तेज थी, जिससे उसने कई गाड़ियों और राहगीरों को कुचल डाला।
यह भी पढ़ें- फलोदी में हुआ भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की दर्दनाक मौत, पल भर में मची तबाही
इससे एक दिन पहले राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवल्स तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग बुरी तरह फंस गए। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई।






