
फलोदी में हुआ भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की दर्दनाक मौत, पल भर में मची तबाही
Rajasthan Phalodi Bus Accident: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवल्स तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग बुरी तरह फंस गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने सड़क को साफ करवाकर ट्रैफिक बहाल किया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत दर्शन के लिए गई थी। वापसी के दौरान मतोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसे में अब तक 18 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- लाइट बंद करने की बात पर शुरू हुआ झगड़ा, गुस्से में सहकर्मी की डंबल से मारकर कर दी हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से बस खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे की जगह पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।






