परिजनों को सांत्वाना देता सीएम भजन लाल (फोटो सौजन्य-सोशल मीडिया )
जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) का बृहस्पतिवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेता नीरज के नीरज अंतिम संस्कार शामिल हुए। जहां सभी ने नीरज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया।
कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी की जान चली गई थी। नीरज और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम में गये थे। नीरज दुबई की एक कपंनी में सीए के पद पर जाॅब कर रहे थे। वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर गए थे। उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी।
नीरज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। केंद्र ने कड़े फैसले लिए हैं, लेकिन ऐसे और फैसलों की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नीरज की मां के आंसू पोंछे और उन्हें सांत्वना दी।
#WATCH | Jaipur | After paying last respects to Pahalgam terror attack victim Neeraj Udhwani, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, “…The central and state governments stand with his family. The Centre has taken tough decisions, but more such decisions are required…” pic.twitter.com/PqxRwm5v41
— ANI (@ANI) April 24, 2025
सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए पहलगाम आतंकी हमले को घिनौनी घटना बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को निश्चित रूप से सजा मिलेगी। इस घटना से देश में जितना दुख है लेकिन कठोर कदम उठाए जाएंगे। खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा।