विस्तारा फ्लाइट (सौजन्य- सोशल मीडिया)
उदयपुर : भारतीय फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी रुकने की नामम नहीं ले रही। हर रोज किसी न किसी फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल जा रही है। ऐसे में फ्लाइट्स में बैठे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जा रही है। रविवार, 27 अक्टूबर को दोपहर में राजस्थान के एक फ्लाइट में बम होने की खबर सामने आई है, जिसके कारण उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की हो चेकिंग की जा रही है।
बता दें, विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की चेकिंग की जा रही है। फ्लाइट्स ही नहीं बल्कि कई नामी होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। बीते शनिवार को गुजरात के राजकोट में 10 बड़े नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। इन बड़े नामी होटलों में 5 स्टार होटल भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान में आत्मघाती हमले से हड़कंप, 6 सुरक्षाकर्मियों समेत 8 की मौत
बम के धमकी से निपटने के लिए सरकार सख्त कानून लाने की प्लानिंग कर रही है। इस पर पहले विचार किए जा रहे है, लेकिन अभी तक इसको लेकर सख्त कानून नहीं बन पाया है। पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की ओर से बीते दिनों कहा गया था कि हम सखुत कानून लाने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा। ऐसे में अब देखना यह होगा कि बम की धमकी से निपटने को लेकर सरकार कब तक कोई नया कानून लेकर आती है।
यह भी पढ़ें – Gujarat Hotels Bomb Threats: फ्लाइट्स नहीं अब गुजरात के दस नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप