फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
जयपुर : आए दिन किसी होटल, स्कूल या एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की खबरें सामने आते रहती है। इस बीच अब जयपुर और दिल्ली के नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह धमकी उस समय मिली है, जब राज्य सरकार के तीन मंत्री कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।
दरअसल, जयपुर के पॉपुलर होटल ‘हॉलिडे इन होटल’ को 31 मई की सुबह ईमेल के जरिए होटल परिसर में बम होने की धमकी मिली। ठीक उसी समय होटल में एक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में राज्य सरकार के तीन मंत्री शामिल थे। उस समय चल रहे कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, उद्यमिता मंत्री के.के. बिश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक पहुंचे थे।
जैसे ही जयपुर के इस होटल में बम होने की खबर मिली इसके थोड़ी ही देर बाद दिल्ली के रैफल्स होटल को ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी दी गई। ऐसे में इन दोनों जगहों पर आनन-फानन में एटीएस को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते की टीम दोनों जहगों पर पहुंचकर होटल के मेहमानों और कर्मचारियों को बाहर निकाला और फिर होटल के हर एक जगह को खंगालना शुरू कर दिया। अंत में यह पाया गया कि जयपुर और दिल्ली के होटलों में बम होने की खबर अफवाह थी।
भारी बारिश से असम के कई हिस्सों में मची तबाही, भूस्खलन में पांच लोगों की मौत
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले इसी महीने में जयपुर के ही सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कुछ ही दिन में एसएमएस स्टेडियम को दो बार ऐसी धमकी दी गई। ये थ्रेट ऐसे समय में दी गई जब गुलाबी नगरी के इस स्टेडियम में आईपीएल के कुछ मैच बचे थे। हालांकि, इससे आईपीएल के मैचों में कोई रुकावट नहीं देखने को मिला था।