अंबाला कैंट स्टेशन और आरोपी।
Bomb Threat News: ट्रेन में यात्रा के दौरान पत्नी का टीटीई से झगड़ा होने पर पति ने अंबाला कैंट स्टेशन उड़ा देने की धमकी दे डाली। इसका खुलासा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि पिछले महीने जब उसकी पत्नी बिहार से पंजाब आ रही थी, तब रास्ते में टीटीई के साथ विवाद हो गया था। इससे गुस्से में आरोपी ने स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे दी।
आरोपी ने जिस समय यह धमकी दी थी, वह शराब के नशे में था। पुलिस की हिरासत में भी वह कुछ-कुछ बोल रहा था। मालूम हो, बुधवार की देर रात अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद एक तरफ जहां रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजामात बढ़ाए गए, वहीं दूसरी ओर आरोपी की तलाश जीआरपी ने शुरू कर दी थी।
उसके बाद कई टीमों ने मिलकर पता लगाया कि फोन जालंधर से आया था। इस आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोरंजन राय है। जो राज मिस्त्री का काम करता है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि पिछले महीने उसकी बीवी बिहार से पंजाब आ रही थी, तब रास्ते में टीटीई के साथ कहासुनी हो गई थी। उसके बाद देर रात उसने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे दी थी।
यह भी पढ़ें: नागपुर में ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, संतरागाछी-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मचा हड़कंप
पुलिस हिरासत में आरोपी कह रहा था कि मुझे 24 घंटे से भूखा रखा है। ये कैसी व्यवस्था है। गौरतलब है कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पंजाब का एक प्रमुख स्टेशन है। पंजाब में बिहार और यूपी के लोग बड़ी संख्या में काम करते हैं। गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह जालंधर में राजमिस्त्री का काम करता है। अब पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है।