ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Railway: नागपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब संतरागाछी-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को मिली। सूचना मिलते ही आरपीएफ और लोहमर्ग पुलिस की बम स्क्वॉड की टीमें तत्काल हरकत में आ गईं। ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रोककर बारीकी से जांच की गई।
राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में सफर कर रहा एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ही इस धमकी का जिम्मेदार निकला। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति अपने करीब १० साथियों के साथ मजदूर के रूप में यात्रा कर रहा था। सफर के दौरान उसने 3 बार चेन पुलिंग की और पैंट्रीकार से गुजरते समय एक कर्मचारी से विवाद कर बैठा।
इसी दौरान उसने धमकी दी कि ट्रेन में उसके साथी भी मौजूद हैं और वे इस ट्रेन को बम से उड़ा देंगे। धमकी मिलते ही एस्कॉर्टिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया और उसके साथियों को भी हिरासत में लेकर गोंदिया स्टेशन पर उतार दिया गया। नागपुर रेलवे स्टेशन प्रशासन को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। जैसे ही ट्रेन नागपुर पहुंची, बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
यह भी पढ़ें – Gold-Silver Rate: उफान पर चांदी, सोने को पछाड़ा, जानें क्या है कीमतों में तेजी की असली वजह
बाद में पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और उसका किसी आतंकी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। हालांकि उसके इस कृत्य से यात्रियों और रेल प्रशासन में भारी दहशत फैल गई। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों या सुरक्षा बलों को दें और अफवाह फैलाने से बचें; साथ ही ऐसी घटनाओं में सहयोग कर रेलवे की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने का आग्रह किया गया है।