
प्लेन क्रैश (फोटो- सोशल मीडिया)
बठिंडाः भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है। इस स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में एक प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति के मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक हरियाणा के चरखी दादरी जिले का निवासी है। इसके अलावा प्लेन क्रैश में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। यह प्लेन आबादी से 500 मीटर दूर एक खेत में गिरा है।
बताया जा रहा है कि घटना रात 2 बजे की है। प्लेन बठिंडा के गोनियाना मंडी के अकालियां कलां गांव में क्रैश हुआ है। हालांकि प्लेन भारत का है या पाकिस्तान का इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। 2 किलोमीटर की परिधि में किसी को आने जानें नहीं दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में प्लेन जैसी चीज जलती हुई दिख रही है। वीडियो में एक चश्मदीद पुष्टि करते हुए कह रहा है कि खेत में प्लेन गिरा है। जब लोगों ने उसके करीब जाने की कोशिश की तो उसमें ब्लास्ट हो गया। वीडियो में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग भी बुझाते हुए दिख रहे हैं।
Visuals from Aklian Kalan village, Bathinda. Crashed aircraft spotted with missile launchers scattered on the ground.https://t.co/tsHbEUjiLh — Keshav (@Lone_wolf110) May 7, 2025
इस हादसे से जुड़ी अहम बातें
बठिंडा पुलिस और प्रशासन की तरफ से अभी तक इस हादसे को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। घटनास्थल से पत्रकारों व अन्य आम लोगों को 2 किलोमीटर दूर रखा गया है। घटनास्थल पर सिर्फ पुलिस व फायर बिग्रेड के लोग मौजूद हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि यह प्लेन किसका था। कहां से कहां जा रहा था। इसे कौन उड़ा रहा था। इसका ऑपरेशन सिंदूर से कुछ लेना देना है या नहीं। हादसे में घायलों की पहचान भी सामने नहीं आई है, सभी घायल पुलिस की देखरेख में हैं।






