पंजाब पुलिस
Punjab Police News: पंजाब पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी है। गृह विभाग ने तीन जिलों के एसएसपी समेत पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बटाला जिले में तैनात सोहेल कासिम मीर को अब अमृतसर ग्रामीण का ज़िला दिया गया है। शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह का भी बटाला तबादला किया गया है।
श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी अखिल चौधरी का तबादला एएनटीएफ में एआईजी के पद पर किया गया है। अन्य तबादला अधिकारियों की सूची नीचे दी गई है।
इससे पहले यूपी में तबादला एक्सप्रेस चली थी। बता दें उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव आमतौर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिक-अप, यूपीडा के सीईओ, समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव, उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण) और यूपीडास्प के परियोजना निदेशक का कार्यभार संभालते हैं। हालांकि, तबादला सूची में मुख्य सचिव एसपी गोयल से ये सभी पद छीनकर वित्त विभाग के एसीएस दीपक कुमार को सौंप दिए गए हैं।
IAS दीपक कुमार से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार वापस लिया गया है। लेकिन, उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त, वित्त विभाग के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकअप, यूपीडा के सीईओ, उपशा, समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव और यूपीडास्प के परियोजना निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। बीते साढ़े आठ साल में यूपी की ब्यूरोक्रेसी में कोई भी इतना ताकतवर अपर मुख्य सचिव नहीं रहा है। शासन के कामकाज के लिहाज से दीपक कुमार, एसपी गोयल से भी वजनदार महकमों की कमान संभालेंगे
उधर, अगस्त 2022 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे पार्थसारथी सेन शर्मा का तबादला बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर किया है। शर्मा को विभाग में तीन साल से ज्यादा समय हो गया था, इसलिए उनका तबादला तय माना जा रहा था।
यह भी पढ़ें- …तो F-35 का निशाना बनेगा भारत? सऊदी डील के बाद पाकिस्तान की बढ़ी उम्मीदें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इसी साल मई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईएएस अमित कुमार घोष का तबादला सचिवालय प्रशासन और पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव पद से चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर किया है। इसे घोष की मुख्य धारा में दमदार वापसी के रूप में देखा जा रहा है।