
दुष्कर्म मामले में फरार AAP विधायक की बढ़ी मुश्किलें, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Punjab AAP MLA Case: पंजाब के पटियाला में दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी और फरार चल रहे AAP विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा की तलाश में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। सनौर विधानसभा सीट से विधायक पठान माजरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वे देश से बाहर न भाग सकें।
थाना सिविल लाइन के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि विधायक की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस बीच, पुलिस ने उनके सरकारी आवास और विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए हैं ताकि जनता की मदद से उन्हें पकड़ने में सहायता मिल सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में जांच जारी है और विधायक को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के देश से बाहर जाने की आशंका के चलते लुक आउट नोटिस जारी किया गया है जिससे सीमाओं पर उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय पुलिस और विशेष टीमों ने कई बार विधायक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं और उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करें।
इस घटना ने पंजाब की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्ष ने AAP सरकार पर सवाल उठाए हैं कि सत्तारूढ़ दल के विधायक के खिलाफ कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है।
सितंबर में विधायक पठान माजरा ने एक वीडियो बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने दावा किया कि पुलिस उनका फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश कर रही थी, इसलिए उन्होंने “खुद को सुरक्षित रखने” के लिए भागने का फैसला किया। अपने वीडियो में उन्होंने कहा था, “अगर अब्दाली जैसे आक्रमणकारी पंजाब को नहीं डरा सके तो दिल्ली के नेता हमें कैसे दबा सकते हैं।”
विधायक के खिलाफ हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव की एक महिला ने FIR दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और शादीशुदा होते हुए भी 2021 में उससे शादी की। उसने विधायक पर बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें:- रवि किशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार: गिड़गिड़ाकर मांगने लगा माफी, बोला- कभी बिहार भी नहीं गया
विधायक ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया था और दावा किया था कि AAP का नेतृत्व उन्हें दबाने के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों के पथराव और फायरिंग के बीच विधायक मौके से भाग निकले थे। अब, पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी है और राज्य की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है।






