आदमपुर में पीएम मोदी, फोटो - एक्स
आदमपुर : पंजाब के आदमपुर एयर बेस पर भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 13 मई को आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए घर में घुसने के अपने रुख को दोहराया और कहा कि हम आतंकवाद के गॉडफादर और राज्य प्रायोजकों के बीच अंतर नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे और वायुसेना के जवानों से बातचीत की, जो हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर हमला करेगें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना, नौसेना और थलसेना के बहादुर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि उनकी वीरता के कारण ही ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा था। हर भारतीय की दुआएं आपके साथ थीं। आज देश का हर नागरिक सैनिकों और उनके परिवारों का आभारी है। ऑपरेशन सिंदूर कोई साधारण सैन्य कार्रवाई नहीं है।
पाकिस्तान से आतंकवाद और PoK पर ही होगी बात, पाक तनाव पर पीएम मोदी ने और क्या कहा? देखिए VIDEO
भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच सीजफायर पर हुई बात, भारतीय सेना ने क्या कहा?
Explainer: आसान भाषा में समझिए एयर डिफेंस सिस्टम का ABC, भारतीय एयर डिफेंस से कांपता है पाकिस्तान?
आदमपुर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद के सरगना समझ गए हैं कि भारत की तरफ आंख उठाने का एक ही नतीजा होगा, विनाश। निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही नतीजा होगा विनाश और महाविनाश। आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में बैठे थे। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अपनी शर्तों पर पड़ोसी देश की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा।