लाहौर में ब्लास्ट के बाद उठा धुएं का गुबार (सोर्स: सोशल मीडिया)
लाहौर: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर में भीषण धमाके की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो टीवी और समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक चश्मदीद के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार सुबह पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लाहौर एयरपोर्ट के पास ये धमाके हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है।
धमाके को लेकर एक चश्मदीद ने कहा है कि लाहौर एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया गया है। धमाके के बाद से लाहौर एयरपोर्ट पर सायरन की आवाज सुनाई दी और इसे बंद कर दिया गया है। ये धमाके लाहौर के वाल्टन रोड इलाके में हुए हैं। धमाकों के बाद लाहौर में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकल आए है।
जानकारी के मुताबिक लाहौर के वॉल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद इलाकों में आज यानी 8 मई की सुबह धमाकों की आवाज सुनी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कराची एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। जिस जगह पर धमाके हुए हैं, वह पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स के बेहद करीब है। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की आवाज के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के लाहौर में बम धमाके की खबर के बाद ड्रोन अटैक का एक वीडियो सामने आया है।
Just In🚨
Video posted by a local shows the moment a loitering munition(likely an IAI Harop) struck terror complex in Lahore, Pakistan! pic.twitter.com/1uetyJyA5k
— Abhinav 🇮🇳 (@ThatArticleGuy) May 8, 2025
भारत के हमले से बौखला गया पाकिस्तान, फिर देने लगा परमाणु युद्ध की धमकी, क्या बढ़ेगा दुनिया में खतरा?
इससे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गुरुवार को पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत ने आज फिर से पाकिस्तान में ड्रोन अटैक किया है। पाकिस्तानी मीडिया चैनल ‘जियो न्यूज’ ने दावा किया कि यह ड्रोन पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरांवाला के डिंगा इलाके में खेतों में गिरा है। इसका मलबा इकट्ठा किया जा रहा है।