अमृतसर में कांड फिर बिहार के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी, ऐसे दबोचे गए हथियार सप्लाई करने वाले 3 आरोपी
नई दिल्ली: अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शुक्रवार की देर रात ग्रेनेड से हमला मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेसेट किया है। गिरफ्तार तीन युवकों पर ये आरोप है कि उन्होंने मंदिर पर हमला करने वाले आरोपियों को ग्रेनेड और हथियार सप्लाई किया करते थे। तीनो युवकों को बिहार से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब युवक नेपाल भागने की तैयारी में थे। इन्हीं युवकों ने हथियार और ग्रेनेड अमृतसार पहुंचाए थे।
पंजाब पुलिस अब इन तीनों युवकों को लेकर अमृतसर पहुंचेगी। तीनों ही युवक आरोपियों को ग्रेनेड सप्लाई किया करते थे। ऐसा बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में इनके ठिकानों के बारे में भी पता लगा है। पुलिस को उम्मीद है कि इन युवकों से पूछताछ करने पर मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकेगी।
अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया। अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह हमला देर रात करीब 12:35 बजे हुआ। जिस मंदिर पर यह हमला हुआ वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जब मंदिर पर यह हमला हुआ तो मंदिर का पंडित भी अंदर सो रहा था लेकिन किस्मत से मंदिर का पंडित बाल-बाल बच गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कहा जा रहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को मिले सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आते हैं, जिनके हाथ में झंडा भी है, जो कुछ सेकंड के लिए मंदिर के बाहर खड़े होते हैं और मंदिर की तरफ कुछ फेंकते हैं और तुरंत ही वे वहां से भागते हैं।
देश की अन्य सभी लेटेस्ट ख़बरों से खुद को ख़बरदार रखने के लिए यहां क्लिक करें
बाइक सवारों के भागने के तुरंत बाद मंदिर में बड़ा धमाका होता है। जिस मंदिर पर यह हमला हुआ वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर है। प्रथम दृष्टया इस हमले के पीछे खालिस्तान समर्थक होने या फिर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्व का हाथ बताया जा रहा है।