तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी (सौजन्य सोशल मीडिया)
TMC MP Abhishek Banerjee : मंगलवार को दिल्ली रवाना होने पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि, चुवान आयोग अगर कह रहा है कि वोटर लिस्ट में गलतियां है और उसे विशेष गहन संशोधन (SIR) की ज़रूरत है, तो मौजूदा लोकसभा को भंग कर नए तरीके से चुनाव कराए जाने की जरूरत है।
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इसी मतदाता सूची के सहारे मोदी सरकार सत्ता में आयी थी। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सभी चुने गए हैं। बीजेपी के 240 सांसद भी इसी मतदाता सूची के आधार पर ही चुने गए है। अगर वोटर लिस्ट में कोई भी त्रुटि है, तो लोकसभा भंग होनी चाहिए। बीजेपी को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक या संवैधानिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में पारदर्शिता नहीं है, तो केंद्र सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#TMC MP Abhishek Banerjee ups its ante against the Election Commission.
Says, “The first step towards implementing SIR across the country should be dissolving the Lok Sabha, let all MPs including PM & HM resign & call for fresh polls.” @abhishekaitc pic.twitter.com/krkjJm5V46
— Pooja Mehta (@pooja_news) August 12, 2025
TMC सांसद ने कहा कि सिर्फ गैर-भाजपा शासित राज्यों में SIR का लागू किया जाना केंद्र सरकार की राजनीतिक दुर्भावना का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले चुनाव में इसी सूची के आधार पर मोदी सरकार सत्ता में आयी थी। अब इसकी सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाना यह स्वीकार करना है कि उनका अपना जनादेश अस्थिर और नाजायज आधार पर खड़ा है। उनका कहना ऐसा तो नहीं है कि, बंगाल और बिहार में मतदाता सूची गलत है, लेकिन गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में ठीक है। अगर एसआईआर होना है, तो यह पूरे देश में होना चाहिए। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बंगाल में विशेष गहन संशोधन (SIR) लागू करने को लेकर विरोध किया था।
यह भी पढ़ें : जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर कमेटी गठित, होगी जांच, लोकसभा स्पीकर ने किया ऐलान
बता दें इससे पहले कथित ‘वोट चोरी‘ और स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के 300 सांसदों ने नई दिल्ली में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था। संसद के मकर द्वार से लेकर भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय तक विपक्षी सांसद विरोध मार्च निकाल रहे थे। इंडिया गठबंधन के इस विरोध प्रदर्शन में लगभग सभी विपक्षी दलों के सासंद व प्रमुख नेता मौजूद थे। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शरद पवार के अलावा टीएमसी व DMK के सभी सांसद शामिल हुए थे।