दिल्ली में अमित शाह के ऑफिस के बाहर TMC नेताओं का बवाल, पुलिस ने 8 सांसदों को हिरासत में लिया- VIDEO
TMC MPs Protest: ममता बनर्जी की आई-पीएसी छापों के विरोध में होने वाली रैली से पहले टीएमसी सांसदों ने अमित शाह के दिल्ली कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
Delhi TMC MPs Protest: ममता बनर्जी की आई-पीएसी छापों के विरोध में होने वाली रैली से पहले टीएमसी सांसदों ने अमित शाह के दिल्ली कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। डेरेक ओ’ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार गृह मंत्रालय के बाहर धरना दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने सभी 8 सांसदों को हिरासत में ले लिया है।
VIDEO | Delhi: Police detain TMC MP Mahua Moitra (@MahuaMoitra) as party MPs protest outside Union Home Minister Amit Shah’s office against ED raids on the I-PAC office in Kolkata.(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/k6ixpz6bMV— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
अमित शाह पर बोला हमला
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर टीएमसी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। टीएमसी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा गया, “यह किस तरह का घमंड है?” टीएमसी ने लिखा, “क्या अब आप लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला करने के लिए कर रहे हैं? क्या आपके भारत में असहमति को इसी तरह चुप कराया जाता है? मान लीजिए कि आप घबराए हुए हैं!”
What kind of arrogance is this, @AmitShah ?Are you now using your Delhi Police to assault elected representatives just to crush democracy? Is this how dissent is silenced in your India?
Admit it, YOU ARE RATTLED!First, the shameless misuse of the ED. Now, an attack on the… pic.twitter.com/EMapOqkgKh— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 9, 2026
पोस्ट में आगे टीएमसी ने कहा, “पहले, ED का बेशर्मी से गलत इस्तेमाल। अब, हमारे आठ सांसदों के शांतिपूर्ण धरने पर हमला। यह बेचैनी आपके डर को दिखाती है। आप लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन बंगाल झुकेगा नहीं। आप पर और आपकी पुलिस पर शर्म आती है! जितना भी हमला करो। फिर से जीतेगा बंगाल।”
सुबह 6:30 बजे: एक टीम सबसे पहले ऑफिस पहुंची। दफ्तर खाली था। टीम ने सभी डिजिटल उपकरणों और भौतिक दस्तावेजों की जांच की।
सुबह 7:30 बजे: दूसरी टीम प्रतीक जैन के घर पहुंची। वह एक इमारत की चौथी मंजिल पर रहते हैं। टीम ने कागजातों की जांच शुरू की।
दोपहर 12 बजे: ममता प्रतीक के घर पहुंचीं और 19 मिनट बाद बाहर निकलीं। उनके हाथ में एक हरा फाइल फोल्डर था।
दोपहर 1 बजे: ममता घर से 15 किमी दूर आई-पैक के ऑफिस पहुंचीं। उस समय केंद्रीय बलों ने बिल्डिंग की एंट्री और एग्जिट बंद कर रखी थी, इसलिए ममता बेसमेंट की लिफ्ट से सीधे 11वीं मंजिल पर गईं। उनके साथ राज्य के डीजीपी राजीव कुमार भी थे। यही राजीव कुमार हैं, जिनके घर 2019 में सीबीआई ने छापा मारा था, तब ममता विरोध में वहीं धरने पर बैठ गई थीं।
शाम 4:22 बजे: ममता बाहर निकलीं। उनके पीछे सीएमओ के अधिकारी हाथों में फाइलें लिए हुए थे। इन फाइलों को काफिले की गाड़ी की पिछली सीट पर रखा गया।
Tmc mps protest outside amit shahs delhi office ahead of mamatas protest rally over i pac raids