शशि थरूर, (कांग्रेस सांसद)
नई दिल्ली : कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी सांसद शशि थरूर के कुछ बयानों से जुड़े विवाद के बीच आज यानी शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन की स्थिति, विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कुछ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बाबत कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाद्रा, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के। सुधाकरन, लोकसभा सदस्य शशि थरूर और प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।
वहीं आज केरल के कांग्रेस नेताओं की बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि इन दिनों पार्टी के सांसद तथा वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अप्रसन्न होने की अटकलें हैं। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर द्वारा एक अखबार में लिखे हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस लेख में उन्होंने केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार की प्रशंसा की है। इसको लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं।
जानकारी दें कि, थरूर ने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि उन्होंने अपना पक्ष उनके समक्ष रखा। पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने एक अखबार में छपी उस खबर को फर्जी बताया था, जिसमें उनके हवाले से कहा गया था कि यदि कांग्रेस को उनकी सेवा की जरूरत नहीं है, तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद उन्होंने बात बनाते हुए कहा कि, “मेरे पास मेरी किताबें, भाषण, और पूरी दुनिया से बातचीत करने के लिए निमंत्रण हैं.” हालांकि तब शशि थरूर ने साफ़ नहीं किया था कि वो किसी पार्टी में शामिल होंगे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में जिस तरह के बयान दिए उसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वो शायद BJP के नज़दीक जा रहे हैं.
केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। वहीं इससे ठीक पहले जिस तरह से पार्टी के दिग्गज नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर सवाल खड़े कर रहे हैं, उससे कांग्रेस नेतृत्व भी मानों सकते में है। कहा जा रहा है कि, आनन-फानन में शशि थरूर से अंदरखाने बात हुई और स्थिति संभाली गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)