पेरू पहुंचे राहुल गांधी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Peru visit: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय दक्षिण अमेरिका के चार देशों कोलंबिया, ब्राज़ील, पेरू और चिली के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे राजनीतिक हस्तियों, छात्रों और व्यापारिक समुदाय से मुलाकात कर रहे हैं। वर्तमान में वो पेरू की राजधानी लीमा पहुंच चुके हैं, जहां उनका पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया।
राहुल गांधी ने कोलंबिया के सीनेट अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया से भेंट की और पेरू के साथ संसदीय मित्रता समूह की स्थापना की घोषणा की। कांग्रेस के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य भारत और लैटिन अमेरिका के देशों के बीच राजनीतिक और व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करना है।
कोलंबिया के मेडेलिन स्थित EIA विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार ‘The Future is Today’ में राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में भ्रष्टाचार उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है और कुछ बड़े कारोबारी पूरे अर्थतंत्र पर नियंत्रण कर रहे हैं, जिनका सीधे प्रधानमंत्री से संबंध है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों को छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए हानिकारक बताया। उनका कहना था कि नोटबंदी असफल रही और इसने छोटे व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाया, जबकि बड़ी कंपनियों को फायदा हुआ। उन्होंने जीएसटी पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह भी इसी दिशा में काम करती है। गांधी ने भारत की विविधता और जटिल सामाजिक संरचना का हवाला देते हुए कहा कि लोकतंत्र ही देश के लिए सबसे उपयुक्त शासन प्रणाली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत चीन जैसी तानाशाही व्यवस्था नहीं अपना सकता।
यह भी पढ़ें:- ‘भारत शांति के साथ…’, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, ट्रंप के गाजा प्लान पर खुला समर्थन
राहुल गांधी ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में केवल निजीकरण पर भरोसा न करने की सलाह दी और कहा कि इन क्षेत्रों में सरकार की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने चीन और अमेरिका की तकनीकी प्रतिस्पर्धा का उदाहरण देते हुए बताया कि दुनिया अब आंतरिक दहन इंजन से इलेक्ट्रिक मोटर की ओर बढ़ रही है और फिलहाल चीन इस दौड़ में आगे है।
बीजेपी ने राहुल गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि गांधी विदेश में भारत की छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता लोकतांत्रिक आलोचना का दिखावा कर भारत माता की बेइज्जती कर रहे हैं।