विकास ठाकरे (फाइल फोटो)
Nagpur News: शहर कांग्रेस ने आगामी मनपा चुनाव की रणनीति बनाने के साथ ही उम्मीदवारी चयन का नियोजन करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही पालाबदल करने वालों पर नकेल कसने के लिए लिखित में शपथ पत्र भी लिया जाएगा। शहर अध्यक्ष व विधायक विकास ठाकरे ने यह जानकारी प्रेस परिषद में दी।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मनपा चुनाव के लिए उम्मीदवारी देते समय पार्टी निष्ठा की गारंटी के लिए उम्मीदवार से लिखित रूप में शपथ पत्र लिया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतने के बाद सीधे भाजपा में न जाए, इसलिए उनसे ही लिखित गारंटी लेने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने अरविंद गजभिये का उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस ने गजभिये को मौका दिया। वे चर्चाओं में आए और बाद में भाजपा में शामिल होकर ज़िलाध्यक्ष भी बने। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति टालने के लिए शपथ पत्र अनिवार्य है।
ठाकरे ने कहा कि जनवरी महीने में मनपा चुनाव होने की संभावना है। इसके लिए अभी से नियोजन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए प्रभाग निहाय 60 बूथ में लगभग 900 पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर उम्मीदवारी निश्चित की जाएगी।
फिलहाल यह प्रयोग पश्चिम नागपुर में झिंगाबाई टाकली प्रभाग में शुरू हुआ है जिस पर जल्द ही पूरे शहर में अमल किया जाएगा। यह फॉर्मूला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के सुपुर्द किया जाएगा। सभी को विश्वास में लेकर उम्मीदवारी तय करने से पार्टी-संगठन को मजबूती मिलेगी और उम्मीदवार के पीछे संपूर्ण बूथ स्तरीय यंत्रणा खड़ी रहेगी।
यह भी पढ़ें – Taxpayers को राहत, विभाग को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने कई नोटिस किए रद्द, एक साथ 84 याचिकाओं का निपटारा
लंबे अरसे से ठाकरे के बीजेपी में जाने की चर्चा चल रही है। इस संदर्भ में उन्होंने चिमटी लेते हुए कहा कि कुछ लोग बीते अनेक वर्षों से मुझे भाजपा में भेज रहे हैं लेकिन इसका सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि मेरा भाजपा में जाने की अफवाह नई नहीं है। 1997 से कुछ नेता व कार्यकर्ता ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। मैं कांग्रेस में जन्मा हूं, बड़ा हुआ हूं और काम कर रहा हूं। इसलिए पार्टी बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता।