13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर हर कोई तैयारी करते है अगर आपकी शादी के बाद पहली लोहड़ी है तो आपको खास तैयारी करना चाहिए। लोहड़ी के मौके पर आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे है।
लोहड़ी के लिए ऐसे हो तैयार (सौ.सोशल मीडिया)
Lohri 2025 Styling Tips: मकर संक्रांति से पहले 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर हर कोई तैयारी करते है अगर आपकी शादी के बाद पहली लोहड़ी है तो आपको खास तैयारी करना चाहिए। लोहड़ी के मौके पर आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे है जो आपको शानदार बनाते है...
पारंपरिक परिधान- लोहड़ी के मौके पर सबसे खास परिधान यानि आउटफिट होता है। यहां पर लोहड़ी पर पंजाबी स्टाइल सलवार-कुर्ता, फुलकारी दुपट्टा या लहंगा चुनरी पहननी चाहिए। लाल, गुलाबी, हरा और गोल्डन जैसे चमकीले रंग इस दिन के लिए परफेक्ट हैं। यहां पर हैवी वर्क के आउटफिट आप चुन सकते है।
गोल्डन और लाल रंग की चूड़ियां- आउटफिट का चुनाव करने के बाद आप लोहड़ी के लिए चूड़ियों का चुनाव कर लें। आप नवविवाहिता है तो आपको चूड़ियां पहनना बेस्ट होता है इसके लिए आप लोहड़ी की पूजा के दौरान इन गोल्डन और लाल रंग की चूड़ियां पहन सकते है। या फिर आपके हाथों में चूड़ा तो होगा ही जो शादी के दौरान ससुराल से मिला हो।
ऐसा रखें मेकअप- पहली बार ससुराल की लोहड़ी में शामिल हो रही है तो आप मेकअप का सहारा ले सकती है। यहां पर हैवी सूट के साथ आप लाइट मेकअप रखेंगे तो अच्छा होगा, हैवी मेकअप से बचें।
सही ज्वेलरी का करें चयन- लोहड़ी के लिए तैयार होने के लिए आप हैवी वर्क वाले सूट के साथ ज्वैलरी में गले में हल्का का चोकर पहनें। कानों में हैवी झुमके और माथे पर मांगटीका अवश्य लगाएं। ध्यान रखें मंगलसूत्र अवश्य पहनें, नई दुल्हनों के लिए मंगलसूत्र सबसे अहम और खूबसूरत ज्वेलरी है।
हेयर स्टाइल और परांदा जरूरी -यहां पर लोहड़ी पर जा रहे है तो आप आउटफिट और मेकअप करने के बजाय बालों की हेयरस्टाइल भी बना लें। यहां पर चोटी का स्टाइल सही होता है इमें आप परांदा भी लगा सकती है। यदि आपके बाल छोटे हैं तो नकली चोटी बालों मे अटैच करें और फिर उसमें परांदा लगाएं। बिना परांदा के आपका लुक पूरा नहीं होगा।