भगवान श्रीकृष्ण को 16 कलाओं का स्वामी माना गया है।जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में 26 अगस्त को मनाया जाने वाला हैं इस दिन भगवान श्रीकृष्णा का अभिषेक कर विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है।
कान्हा जी की खास पोशाक (सौ.सोशल मीडिया)
जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में 26 अगस्त को मनाया जाने वाला हैं इस दिन भगवान श्रीकृष्णा का अभिषेक कर विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण को 16 कलाओं का स्वामी माना गया है। जन्माष्टमी पर कान्हा जी का श्रृंगार करने के दौरान पोशाक का चुनाव करना जरूरी हैं इसके लिए इस प्रकार को आप देख सकते है।
ब्लू पीकॉक ड्रेस- लड्डू गोपाल पर सभी रंग अच्छे लगते हैं लेकिन उन्हें श्याम रंग और मोरपंख पसंद है। इसके लिए आप इस डिजाइन की ड्रेस भगवान को पहना सकते है।
पीच फ्लोरल ड्रेस- कान्हा जी को आप ब्राइट कलर के कपड़ों से सजाना चाहते हैं तो, यह ड्रेस अच्छी हैं जिसमें मोतियों और नगों का काम है।
जामुनी वेलवेट ड्रेस- गहरे जामुनी रंग की ड्रेस और मैचिंग का मुकुट कान्हा जी को आप जन्माष्टमी पर श्रृंगार दे सकते है।
ब्राइट येलो ड्रेस- कान्हा जी पीला रंग अच्छा लगता हैं इसके लिए आप ब्राइट येलो रंग की ड्रेस पहनाई जा सकती है। मैरून रंग के साथ इसका कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है।
रॉयल ड्रेस- कान्हा जी के पोशाक में आप मोरपंख की डिजाइन का ड्रेस तैयार करें पूरी ड्रेस में इम्ब्रॉयडरी है और नग लगाए गए हैं जो कान्हा जी पर फबेगी।