Dhurandar Beat Sirai Box Dffice Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। बड़े बजट और भारी प्रमोशन के चलते नई रिलीज फिल्में इसके आगे टिक नहीं पा रहीं। हालांकि, इसी बीच एक छोटी बजट की तमिल फिल्म ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसने रणवीर सिंह की फिल्म की आंधी में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। इस फिल्म का नाम है ‘सिराई’।
क्रिसमस 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई विक्रम प्रभु स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिराई’ ने कमाई के मामले में सभी को चौंका दिया है। जहां कई फिल्में पहले हफ्ते में ही ढेर हो जाती हैं, वहीं ‘सिराई’ लगातार हर दिन करोड़ों में कलेक्शन कर रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिराई’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरकर 90 लाख रुपये रहा, लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 1.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके बाद पांचवें दिन 1.20 करोड़, छठे दिन 1.35 करोड़ और सातवें दिन दोपहर 2 बजे तक 77 लाख रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया।
इन आंकड़ों के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सिराई’ का कुल कलेक्शन 9.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो एक छोटे बजट की फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिराई’ का कुल बजट सिर्फ 3 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म अब तक अपने बजट का 3 गुना से ज्यादा कमा चुकी है। आमतौर पर कोई फिल्म लागत का दोगुना कमा ले तो हिट मानी जाती है, लेकिन तीन गुना से ज्यादा कमाई करने के चलते ‘सिराई’ को ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिल गया है।
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले ही दिन अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी नेहा स्वामी के पिता का हुआ निधन
‘सिराई’ को सुरेश राजकुमारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्रम प्रभु लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ एलके अक्षय कुमार, अनिशमा अनिल कुमार और आनंद थंबिराजाह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। दमदार एक्शन, थ्रिल और कंटेंट-ड्रिवन कहानी ने दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है। फिलहाल ‘सिराई’ ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट मजबूत हो तो छोटे बजट की फिल्म भी बड़े सितारों की फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकती है।