हरतालिका तीज का त्योहार हर सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता हैं इस दिन व्रत के साथ आप पहली बार इस खास व्रत को रख रही हैं तो इस मौके को और भी खास बनाने के लिए और कानों की खुबसूरती बढ़ाने के लिए इन खास प्रकार की ईयररिंग्स की डिजाइन्स ट्राई कर सकती है।
हरतालिका तीज पर पहनें खास इयररिंग्स (सौ.सोशल मीडिया)
हरतालिका तीज व्रत देशभर में 6 सितंबर को मनाया जाने वाला हैं इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव की भक्ति विधि-विधान के साथ करती है। इस दिन कहते हैं पूजा करने से भगवान सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और वरदान देते है। अगर आप पहली बार इस खास व्रत को रख रही हैं तो इस मौके को और भी खास बनाने के लिए और कानों की खुबसूरती बढ़ाने के लिए इन खास प्रकार की ईयररिंग्स की डिजाइन्स ट्राई कर सकती है।
1- फैंसी झुमकी - आज कल लोग पुराने फैशन को नए तौर पर अपना रहे हैं इसमें ही सबसे पुरानी स्टाइल में आते झुमकी को आज नए-नए रूप में लोग पहन रहें है। इसमें ही सबसे ज्यादा पसंदीदा लॉन्ग झुमकी होती है।
2- कनौती - हरतालिका तीज व्रत में आप पुराने फैशन वाली कनौती ट्राई कर सकती हैं गोल्डन पर्ल के साथ कई डिजाइन में यह बेस्ट मिलेगी आपको बालों में किसी प्रकार से कुछ लगाने की जरूरत नहीं क्योंकि यह कमी पूरी करती है।
3-पोलकी ज्वैलरी- तीज व्रत में मेकअप के साथ ही कपड़ों के साथ ईयररिंग्स कौन सी हो इसे लेकर कन्फ्यूज हो जाते है। इसलिए आप पोलकी ड्रॉप इयररिंग्स को पहन सकती है।
4-लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स -अगर आप हरतालिका तीज व्रत रख रही हैं तो इसके लिए इस खास प्रकार की इयररिंग्स पहन सकते हैं यह आपके लुक को ट्रेडिशनल औऱ एलिगेंट बना देती है।