इस गुरुपुरब जैसे खास त्योहार को आप खास बनाना चाहते हैं तो पंजाबी लुक के लिए पंजाबी सूट के साथ गुरकाबी यानी पंजाबी स्टाइल जूती पहन सकते हैं। इसके लिए आपको जूती की खूबसूरत डिजाइंस के बारे में बता रहे है।
देखें पंजाबी स्टाइल की जूतियां (सौ. डिजाइन फोटो)
Punjabi Jutti Designs:भारत में हर व्रत-त्योहारों की अलग ही चमक होती है इसमें ही सिख वर्ग का प्रमुख त्योहार गुरुपुरब आने वाला है इसके लिए सबने तैयारियां कर ली हैं। इस खास त्योहार को आप खास बनाना चाहते हैं तो पंजाबी लुक के लिए पंजाबी सूट के साथ गुरकाबी यानी पंजाबी स्टाइल जूती पहन सकते हैं। इसके लिए आपको जूती की खूबसूरत डिजाइंस के बारे में बता रहे है।
गोल्डन वर्क जूती- यहां पर पंजाबी लुक को बनाते हुए आप गोल्डन जरी वर्क की जूती की इस डिजाइंस को देख सकते हैं।मार्केट में इस आजकल वेलवेट की जूती के ऊपर आपको इस तरह के गोल्डन वर्क वाले डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
फ्लोरल डिजाइन जूती- यहां पर फूल की डिजाइन वाली जूती डिजाइंस भी आप देख सकते हैं इसके लिए आपको कई सारे पेस्टल शेड्स में जूती देखने को मिल जाएंगी। बात अगर लुक की करें तो इसे आप जीन्स के साथ में भी पहन सकती हैं।
मल्टी कलर जूती- यहां पर कई कलर में एक साथ रंग वाली जूती आप पहन सकते है। ज्यादातर इसे रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर के सलवार-कमीज के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह की जूती में आपको ज्यादातर ब्राइट कलर्स जैसे येलो, ब्लू, ग्रीन और रेड जैसे कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।