15 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाया जाता है जो सिख धर्म के प्रमुख गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के लिए खास होता है। इस गुरुपुरब पर्व के मौके पर आप फैशन के साथ दिन को बेस्ट बना सकते है। इसके लिए आज हम आपको धोती स्टाइल सलवार सूट पहन सकते हैं चलिए जानते है इसकी खास स्टाइल
गुरुनानक जयंती पर पहनें ये खास आउटफिट (डिजाइन फोटो)
Gurunank Jayanti Fashion Tips: 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाया जाता है जो सिख धर्म के प्रमुख गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के लिए खास होता है। इस गुरुपुरब पर्व के मौके पर आप फैशन के साथ दिन को बेस्ट बना सकते है। इसके लिए आज हम आपको धोती स्टाइल सलवार सूट पहन सकते हैं चलिए जानते है इसकी खास स्टाइल।
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल धोती सूट- गुरुपुरब के खास मौके पर आप सिंपल डिजाइन की कुर्ती चुन रही है तो आपके लिए शॉर्ट कुर्ती के साथ धोती का कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा।इसके साथ ही बालों में आप परांदा का स्टाइल करेगी तो फबेगा।
पेप्लम कुर्ती स्टाइल धोती सूट- गुरुपुरब के खास मौके पर आप पेप्लम कुर्ती का स्टाइल चुन सकते है। इसके ही पेप्लम स्टाइल सूट के साथ में लेस डिजाइन की धोती अच्छी लगेगी। इसके अलावा आप दुपट्टा जॉर्जेट का ले सकते है, पंजाबी जूती बेहद अच्छी लगेगी।
फ्रॉक स्टाइल धोती सूट- यहां पर आप कलियों की डिजाइन वाला स्टाइल आज चुन सकते है। इसके अलावा ही लेस डिजाइन और पैच वर्क को सबसे ज्यादा स्टाइल किया जाने लगा है। नेट के दुपट्टे के साथ चांदबाली की इयरिंग्स चुन सकते है।