दिवाली का त्योहार आने में जहां पर कुछ दिन बाकी है वहीं पर इस 5 दिनों के दीपोत्सव त्योहार में आप घर सजाने से लेकर दीयों की तैयारी तो कर चुके है। दिवाली के मौके पर खुद के लिए अगर आप सोच नहीं पाई है तो आप आपको एक से बढ़कर एक लेटेस्ट आउटफिट की जानकारी देंगे जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
महिलाओ के लिए दिवाली के आउटफिट (सौ.डिजाइन फोटो)
Diwali Outfits Ideas:दिवाली का त्योहार आने में जहां पर कुछ दिन बाकी है वहीं पर इस 5 दिनों के दीपोत्सव त्योहार में आप घर सजाने से लेकर दीयों की तैयारी तो कर चुके है। दिवाली के मौके पर खुद के लिए अगर आप सोच नहीं पाई है तो आप आपको एक से बढ़कर एक लेटेस्ट आउटफिट की जानकारी देंगे जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे। चलिए जानते हैं शुभ रंगों के आउटफिट के बारे में।
दिवाली के पहले दिन यानि धनतेरस के दिन पीला रंग पहनना शुभ मानते है इसके लिए आप पीले रंग के आउटफिट कैरी कर सकती हैं। यदि आपके पास पीले रंग का शरारा सूट पहनें आपके लिए खास रहेगा।
दिवाली के दूसरे दिन आप नरक चतुर्दशी के दिन हरे रंग के आउटफिट पहनें यह रंग पहनना शुभ माना जाता है। इसके लिए आप हरे रंग की साड़ियां पहन सकती है यह आप पर अच्छी लगेगी।
दिवाली पूजा के लिए लाल रंग को पहनना शुभ माना जाता है। इसके लिए आप जब शाम के समय लक्ष्मी पूजन करते हैं तो नए कपड़ों में लाल रंग का लहंगा पहन सकते है। लहंगा कैरी करते समय हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनें, उससे आपका लुक प्यारा दिखेगा।
दिवाली के चौथे दिन गोवर्धन पूजा के समय नारंगी या पीला रंग पहनना अच्छा होता है। गोवर्धन पूजा के समय नारंगी रंग का अनारकली सूट पहनें और बालों में जूड़ा बना सकती है।
भाई-दूज का दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो एथनिक की जगह को-ऑर्ड सेट को चुनें। ऐसा को-ऑर्ड सेट देखने में भी कमाल का लगेगा।