Diwali latest Trendy Outfits: अगर आप भी अपने ऑफिस की पार्टी में शानदार नजर आना चाहती है तो, लेटेस्ट ट्रेंड्स में से एक आउटफिट का स्टाइल चुन सकते है।
दिवाली पार्टी में पहनें ये आउटफिट (सौ. सोशल मीडिया)
Diwali Trendy Outfit Ideas: दिवाली आने में कुछ दिन शेष रह गए है। प्री दिवाली सेलिब्रेशन तो ऑफिस और कॉलेज में शुरु हो गए है। इस मौके पर हर कोई बिना फैशन किए जाना पसंद नहीं करता है। सबसे जरूरी होता है आउटफिट। अगर आप भी अपने ऑफिस की पार्टी में शानदार नजर आना चाहती है तो, लेटेस्ट ट्रेंड्स में से एक आउटफिट का स्टाइल चुन सकते है।
सेक्विन साड़ी- दिवाली पर ऑफिस की पार्टी में आप सेक्विन साड़ी बेस्ट ऑप्शन चुन सकती है। इस साड़ी में गोल्ड, सिल्वर या पेस्टल शेड्स में यह साड़ी ग्लैमर को बढ़ाने का काम करती है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज, सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स लुक को बढ़ा देती है। आप हाई हिल्स और क्लच भी साथ रख सकते है।
फ्लोरल अनारकली सूट- दिवाली के मौके पर आप इस लेटेस्ट ट्रेंड में ड्रेस पहन सकते है। इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट का स्टाइल चुन सकते है।पेस्टल या रिच टोन जैसे रॉयल ब्लू या एमराल्ड ग्रीन में ये लुक बेहद ग्रेसफुल लगेगा। बालों में बन, झुमके और ट्रेडिशनल बैंगल्स के साथ आप बिल्कुल रॉयल दिखेंगी।
शरारा सेट- दिवाली की पार्टी में आप फैशन के ट्रेंड में इस आउटफिट को पहन सकते है। इसमें आप मिरर वर्क या गोटा पट्टी वाला शरारा सेट चुनें और स्टाइल को नई ऊंचाई दें। मिड-पार्टेड हेयर और मांगटीका के साथ आपका लुक निखर सकता है।
जैकेट लहंगा- आप अगर दिवाली की पार्टी के लिए कुछ अच्छा ट्राई करना चाहती है तो, कंट्रास्ट या मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ लहंगा पहन सकते है। यह आपके लुक फ्यूजन बना देगा और हल्का मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इस लुक को अच्छी लगती है।
बनारसी कुर्ता और प्लाजो- दिवाली पार्टी के लिए आप बनारसी कुर्ता और प्लाजो का स्टाइल चुन सकते है। यह आउटफिट आरामदायक भी है और रिच ट्रेडिशनल वाइब भी देता है। बनारसी दुपट्टा, ट्रेडिशनल जूती और एक प्यारी सी बिंदी लगा सकते है।