वैंलेटाइन वीक में पहला दिन रोज डे के नाम होता है इस मौके पर कपल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर दिन को सेलिब्रेट करते है। इस खास मौके पर अगर आप बेहतरीन दिखना चाहती है तो यहां पर एक्ट्रेसेज के फ्लोरल ड्रेस स्टाइल को आप आजमा सकते है।
रोज डे पहनें फूलों वाली ड्रेस (सौ.सोशल मीडिया)
Floral Dresses: वैलेंटाइन वीक शुरु होने में बस कुछ दिन बाकी है ऐसे में कपल्स के बीच तैयारियों का दौर शुरु हो गया है। वैंलेटाइन वीक में पहला दिन रोज डे के नाम होता है इस मौके पर कपल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर दिन को सेलिब्रेट करते है। इस खास मौके पर अगर आप बेहतरीन दिखना चाहती है तो यहां पर एक्ट्रेसेज के फ्लोरल ड्रेस स्टाइल को आप आजमा सकते है।
कैटरीना कैफ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की स्टाइल को आप रोज डे पर अपना सकते है यहां पर एक्ट्रेस के ड्रेस की खासियत जानें तो, फ्लोरल प्रिंट एक लॉन्ग व्हाइट गाउन होता है जिसे आप रोज डे पर पहन सकते है इसके फ्लावर आपके लुक को बढ़ा देंगे।
जान्हवी कपूर- यहां पर फ्लोरल ड्रेसेज के अलावा फूलों वाली साड़ी भी आपके लिए बेस्ट आउटफिट ऑप्शन है। आप यहां पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की तरह इस सफेद फ्लोरल प्रिंट साड़ी को चुन सकती हैं। कम ज्वेलरी के साथ यह साड़ी का लुक आप पर फबेगा।
दीपिका पादुकोण- बॉलीवुड की हसीनाएं अपने आउटफिट से हर किसी को अट्रैक्ट करती है। यहां पर फूलों से सजी यह प्लंजिंग नेकलाइन वाली खूबसूरत रेड फ्लोरल ड्रेस का स्टाइल चुन सकती है। इस ड्रेस के साथ फुटवियर में आप ब्लैक हील्स का ऑप्शन रखें।
मालविका मोहनन- एक्ट्रेसेज के सारे ड्रेसेज फैशन आइकॉन बन जाते है। यहां पर आप एक्ट्रेस मालविका की तरह डीपनेक फ्लोरल थाई स्लिट ड्रेस पहनें। यह आपके ग्लैमर को बढ़ा देती है।