कोहली ने PUMA के साथ 110 करोड़ रुपये में 8 साल की डील की थी, जिसके दौरान ये भारत में सबसे फेमस और बड़ा स्पोर्ट्स ब्रांड बन गया।
PUMA और PVMA (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
PUMA एक फेमस कंपनी है। जो स्पोर्ट्सवियर के साथ अपने शानदार जूतों के कलेक्शन और मजबूती के लिए जानी जाती है।
दरअसल PUMA कंपनी है, जहां के प्रोडक्ट्स सिर्फ उसके नाम से ही बिक जाते हैं। आज PUMA कंपनी के प्रति उसके CUSTOMER की वफादारी सिर्फ उसके नाम से ही बनी हुई है।
लोग PUMA के नाम पर ही कंपनी के प्रोडक्ट्स पर अपना भरोसा करते हैं और आंख बंद कर फिक्स प्राइस पर उसके प्रोडक्ट्स खरीदते हैं।
जब कोई इतने बड़े BRAND के नाम के साथ ही खिलवाड़ कर दे। कुछ ऐसा हुआ है हैदराबाद में खुले एक PUMA के आउटलेट के साथ। जहां प्यूमा के स्टोर पर उसके ब्रांड का नाम स्पेलिंग मिस्टेक की कारण से किसी ने गलत लिखा दिया।
जिससे कंपनी का नाम PUMA की जगह PVMA हो गया और स्टोर पर लिखे नाम की स्पेलिंग तो गलत है लेकिन उस पर लगा हुआ Logo सही दिख रहा है और ये Logo कंपनी की सही पहचान बता रही है।
बता दें कि गलत नाम की कारण उस BRAND की वैल्यू जीरो हो चुकी है। लोग कंपनी के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। गलत स्पेलिंग से लोग उस स्टोर में जाने से भी घबरा रहे हैं।
ये घटना हैदराबाद में हुआ है और किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। तब से सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। पोस्ट का कमेंट बॉक्स मजेदार मीम्स और जोक्स से भर गया है।
इसके साथ ही कई लोग तो गलत नाम के कारण उस स्टोर पर जाने से घबरा रहे हैं। और सोच रहे है कि ये कौन सा नया ब्रांड है। हलांकि ये स्पेलिंग मिस्टेक हुआ है, बाकि ब्रांड PUMA ही है।