लाल, पीले कलर के पीछे भलें ही मतलब हो लेकिन यह अब आउटडेटेड हो गए है।इनकी जगह आप नया लुक घर का सजाने के लिए नए स्टाइल में म्यूरल वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते है जो बेहतरीन लगेगा।
म्यूरल वॉलपेपर से सजाएं घर (सौ.सोशल मीडिया)
Mural Wallpaper: नया घर सजाने के लिए हर कोई इसके कलर पर ध्यान देते हैं, कोई वास्तु के अनुसार रंग चुनता है तो कोई अपनी पसंद से। लाल, पीले कलर के पीछे भलें ही मतलब हो लेकिन यह अब आउटडेटेड हो गए है।इनकी जगह आप नया लुक घर का सजाने के लिए नए स्टाइल में म्यूरल वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते है जो बेहतरीन लगेगा।
यहां पर घर की दीवारों को सजाने के लिए आप नए स्टाइल का म्यूरल वॉलपेपर तैयार कर सकते है। यह एक तरह से वॉल कवरिंग है जो घर की दीवारों को नया लुक देता है। प्लेन होने की बजाय यह वॉलपेपर अलग डिजाइन में होता है। इसमें बड़े बड़े डिज़ाइन बने होते है। म्यूरल वॉलपेपर किसी भी कमरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाते है।
इस म्यूरल वॉलपेपर की खासियत है कि, इसे घर में किसी तरीके से कस्टमाइज किया जा सकता है। इस वॉलपेपर को कस्टमाइजेशन करने के लिए आप ऑन लाइन किसी कंपनी या वेबसाइट से संपर्क कर सकते है।
इस म्यूरल वॉलपेपर को घर में लिविंग रूम, बेडरूम, वॉशरूम यहां तक कि किचन में भी इसे लगवा सकते हैं। म्यूरल वॉलपेपर जिस भी वॉल पर लगवाएं उस दिवार की खूबसूरती की तारीफ किए बिना लोग रह नहीं पाएंगे। इसकी डिजाइन की बात करें तो, हज़ारों तरह की डिज़ाइन मिल जाएंगे। नेचर से लेकर एब्सट्रैक्ट आर्ट जैसे डिज़ाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं।
म्यूरल वॉलपेपर में यूं तो कई तरह के वॉलपेपर होते हैं लेकिन इन दिनों लोगों के बीच नेचर, सिटीस्कैप, एब्सट्रैक्ट और आर्ट डिज़ाइन का क्रेज़ छाया हुआ है।
म्यूरल वॉलपेपर की लागत बहुत ज़्यादा नहीं है। यानी इसका कॉस्टिंग बजट में हैं। अगर आप अपने घर के सिर्फ एक दिवार पर यह वॉलपेपर लगाना चाहते हैं तो आपको एक हज़ार से दो हज़ार के बीच का खर्च आएगा।
जिस तरह से ऑनलाइन यह वॉलपेपर मिल जाता है वैसे ही घर में लगवाने के लिए आपको किसी को नहीं बुलाना पड़ेगा। आप खुद ही आसानी से लगा सकते हैं।