हर कोई इस नए साल के जश्न को मनाने के लिए जमकर तैयारियों में जुट गए है। इन पार्टी में खुद को बेहतर दिखाना चाहती है तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बेहतरीन आउटफिट ट्राई कर सकते है।
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बेहतरीन आउटफिट (सौ.सोशल मीडिया)
New Year Party 2025 Outfits:नए साल की एंट्री होने में जहां पर कुछ दिन बाकी है वहीं पर हर कोई इस नए साल के जश्न को मनाने के लिए जमकर तैयारियों में जुट गए है। इन पार्टी में खुद को बेहतर दिखाना चाहती है तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बेहतरीन आउटफिट ट्राई कर सकते है।
शिल्पा का वन शोल्डर गाउन- फैशन क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा के आउटफिट भी न्यू ईयर पार्टी के लिए खास है। आप वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस चुन सकते है वहीं परहाथों के ब्रेसलेट की ग्रेस को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।
कैटरीना की शॉर्ट ड्रेस- आप नए साल की पार्टी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का स्टाइल चुन सकते है।उनकी शॉर्ट ड्रेस में डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग दी गई है. उन्होंने फ्रीज़ी हेयर स्टाइल के साथ गोल्डन मेकअप पेयर किया है। इसके लिए स्टोन स्टडेड इयरिंग्स कैरी कर सकते है।
कृति का ऑरेंज को-ऑर्ड सेट- अगर आप नए साल की पार्टी में जाने का प्लान कर रही है तो, कृति सेनन का रस्ट ऑरेंज को-ऑर्ड सेट पार्टी के लिए बेस्ट है। इस ड्रेस की खासियत में को-ऑर्ड सेट में एसिमेट्रिक टॉप को शामिल किया गया है। आई मेकअप और न्यूड लिप शेड का इस्तेमाल किया गया है।
सुहाना खान का लॉन्ग गाउन- नए साल की पार्टी में आप सुहाना का ड्रेस ट्राई कर सकते है। ब्लैक शिमरी गाउन भी काफी खूबसूरत लग रहा है।