अगर आप भी शादी के अपने किसी खास की शादी के लिए बेहतरीन आउटफिट्स के ऑप्शन की तलाश में है तो आपके लिए आज राजस्थान के खास बांधनी प्रिंट की स्टाइल बता रहे हैं जिसे एक्ट्रेसेज ने बेहतरीन ढंग से पेश किया है।
शादी में पहनें बांधनी प्रिंट के खास आउटफिट (सौ.सोशल मीडिया)
Bandhani Print Outfits:शादी के सीजन का दौर चल रहा है जहां पर शादी के हर फंक्शन में एक से बढ़कर आउटफिट पहनने की चाह हर किसी की होती है। अगर आप भी शादी के अपने किसी खास की शादी के लिए बेहतरीन आउटफिट्स के ऑप्शन की तलाश में है तो आपके लिए आज राजस्थान के खास बांधनी प्रिंट की स्टाइल बता रहे हैं जिसे एक्ट्रेसेज ने बेहतरीन ढंग से पेश किया है।
रेड बांधनी प्रिंट साड़ी- शादी में साड़ी बेहतरीन लुक देती है इसके लिए आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के स्टाइल की बांधनी प्रिंट साड़ी का स्टाइल पहन सकती है। स्टोनवर्क इंब्रायड्री ब्लाउज के साथ दीपिका की तरह आपका लुक भी काफी रॉयल लगेगा।
बांधनी प्रिंट लहंगा- साड़ी से अलग हर कोई लंहगें भी ट्राई करते ही है। इसके लिए आप एक्ट्रेस आलिया भट्ट के स्टाइल का ब्लू बांधनी लहंगा पहन सकते है इसमें आपको और भी वैरायटी देखने के लिए मिलेगी।
घरचोला साड़ी- शादी के सीजन में राजस्थानी लुक अपनाने का सोच रही है तो एक्ट्रेस सोनम कपूर की घरचोला साड़ी का ऑप्शन चुन सकती हो। यहां पर आपको इस बांधनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत गोल्डन जरी वर्क काफी फबेगा।
काफ्तान बांधनी सेट- अगर इंडियन बांधनी स्टाइल के अलावा थोड़ा वेस्टर्न ड्रेस पहनने का सोच रहे है तो आपके लिए एक्ट्रेस सोनम कपूर का यह काफ्तान बांधनी सेट काफी पसंद आएगा। इसके लिए आप वी-नेकलाइन और फ्लोई फुल स्लीव्स के साथ यह ड्रेस पहन सकते है।