आपने फिल्मों में कई कॉन्ट्रैक्ट किलर्स पर बनी फिल्मों को देखा होगा। मगर दुनिया (World's most ruthless murderers) में कई कुख्यात अपराधी हुए हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करते थे।
सुपारी किलिंग (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
ये हैं दुनिया के सबसे कुख्यात हिटमैन की लिस्ट, एक ने की थी 492 लोगों की हत्या!
सुपारी किलिंग का अर्थ है कि किसी की मौत का कॉन्ट्रैक्ट लेकर हत्या करना और बदले में पैसे लेना।
आपने फिल्मों में कई कॉन्ट्रैक्ट किलर्स पर बनी फिल्मों को देखा होगा। मगर दुनिया (World's most ruthless murderers) में कई कुख्यात अपराधी हुए हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करते थे।
आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही कॉन्ट्रैक्ट किलर यानी हिटमैन (Most dangerous hitman of the world) के बारे में बताने जा रहे हैं। डेली स्टार वेबसाइट के अनुसार इनमें से एक ने तो करीब 492 लोगों की जान ली थी।
आइसमैन- 6 फीट 5 इंच का कद, आइसमैन निक नेम और 30 साल के करियर में 200 से ज्यादा लोगों की हत्या। अमेरिका के इस शख्स का नाम था रिचर्ड कुकलिंस्की जो कुख्यात हिटमैन था।
वो तीर-धनुष से लेकर आरी और साइनाइड के नेज़ल स्प्रे तक से अपने शिकारों की जान लेता था। साल 2006 में 70 साल के होकर आइसमैन की मौत जेल में हुई थी।
हैरी द हेंचमैन- मर्डर इंक नाम की एक गैंग अमेरिका में 1930 में सक्रीय थी। ये गैंग माफिया के लिए सैंकड़ों कॉन्ट्रैक्ट किलिंग किया करती थी। इनमें से एक था हैरी स्ट्रॉस, जिसे पिट्सबर्ग फिल के नाम से भी जाना जाता था।
उसे कई बार गिरफ्तार किया गया, पर वो बच जाता था। 1941 में उसे बिजली की कुर्सी से मौत की सजा सुनाई गई, तब वो 31 साल का था।
आप जानकर हिल जाएंगे कि इस शख्स ने करीब 500 लोगों को मौत के घाट उतारा है। किसी को बर्फ से मारकर तो किसी को जिंदा दफनाकर वो लोगों की जान लेता था।
इसके बाद उसने नेताओं से लेकर प्यार में धोखा देने वाले प्रेमियों तक को मौत के घाट उतारा। उसके ऊपर एक किताब भी लिखी गई है, जिसका नाम है The Name of Death। कहते हैं कि वो अब 60 साल से ज्यादा का हो गया है और जुर्म की दुनिया छोड़कर भगवान की भक्ति करने लगा है।