साल 2024 फैशन के मामले में भी बेहद खास रहा है जहां पर इस साल कई लेटेस्ट सूट की डिजाइन आई जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
सबसे ट्रेंडिंग रहें ये सूट के डिजाइन
2024 Fashion Trends:साल 2024 फैशन के मामले में भी बेहद खास रहा है जहां पर इस साल कई लेटेस्ट सूट की डिजाइन आई जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने इन्हें स्टाइल करके दिखाया है चलिए जानते हैं इसके बारे में
1- इस साल के फैशन में फ्रॉक सूट काफी पसंद किए गए यहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने इस साल लॉन्ग लेंथ वाले हैवी घेर के अनारकली सूट पहनें। इसमें लेस वर्क से लेकर जरी और फ्लोरल प्रिंट तक खूब पसंद किए गए।
2-कुर्ती के साथ प्लाजो पहनना हर किसी को पसंद होता है।स्ट्रेट लाइन कुर्ती हो या फिर शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती, साथ में प्लाजो खूब पेयर किए गए। यहां तक की लॉन्ग टीशर्ट्स के साथ भी प्लाजो कैरी करने का ट्रेंड रहा।
3-इस साल एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट सूट काफी रिच लुक देते हैं और शादी से लेकर फेस्टिवल के मौके तक खूब जंचते हैं। फ्रॉक कुर्ती से लेकर स्ट्रेट लाइन फुल स्लीव सूट भी खूब पसंद किए गए।
4-इस साल कुर्ती के साथ स्कर्ट कैरी करने का ट्रेंड खूब रहा वहीं पर शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती है या फिर लॉन्ग सूट इस बार साथ में स्कर्ट को तरजीह दी गई. ये कुछ ऐसा रहा जैसे 90 के दशक में लहंगा के साथ ब्लाउज की बजाय कुर्ती पहनने का चलन था।
साल 2024 में काफ्तान सूट भी ट्रेंड में रहे और कई एक्ट्रेस इस तरह के सूट पहनें नजर आईं.