साल 2024 भी अब अंतिम दौर में पहुंच गया है जहां पर हर फंक्शन पर हर किसी ने साड़ियों के नए डिजाइन ही ट्राई किए है। चलिए जानते है किन साड़ियों ने फैशन में लगाई आग तो कौन सी साड़िया रही फैशन से बाहर।
साल 2024 की लेटेस्ट साड़ियां
2024 भी अब अंतिम दौर में पहुंच गया है
1- ग्लिटर साड़ियां- साल 2024 में गिल्टर साड़ियां खूब पसंद की गईं,पार्टी या फिर नाइट का कोई भी फंक्शन हो तो डैजलिंग लुक पाने के लिए ग्लिटर फैब्रिक की साड़ी परफेक्ट रहती है।
2-रफल साड़ियां- इस साल 2024 में रफल साड़ियों को भी पसंद किया गया है। इसमें हैवी रफल और सिर्फ किनारे पर रफल दोनों ही तरह की साड़ियां पहनी गईं। रफल में प्री-ड्रेप्ड साड़ी अलग लुक देती है।
3-शाइनी साड़ियां- साल 2024 में साड़ियों की बात की जाए तो, शाइनी साड़ियों की तो जैसे बहार रही,टिश्यू फैब्रिक की साड़ी पहनने का ट्रेंड रहा और इसमें भी पेस्टल के अलावा मैटेलिक कलर ज्यादा पसंद किए गए।
4-सिल्क और सैटिन साड़ियां- यहां पर साल 2024 में साड़ियों की बात की जाएं तो, एक्ट्रेसेस ने भी इस तरह की साड़ियों को अपनी वार्डरोब में जगह दी. ये साड़ियां भी पहनने में हल्की होती हैं और स्टनिंग लुक देती है।
5-आइवरी कलर ऑर्गेंजा साड़ियां- यहां पर सर्दियों के सीजन में आप साड़ियों के इस स्टाइल को चुन सकते है।फ्लोरल से लेकर लेस वर्क और एंब्रॉयडरी तक ऑर्गेंजा साड़ियां 2024 में ट्रेंड में रही।